For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बुलेट को टक्कर देने वाली जावा की बुकिंग शुरू, जानिए खूबियां

|

नई दिल्ली। जावा मोटरसाइकिल की देश में काफी समय बाद वापसी हो रही है। इस बार जावा नए तेवर में वापसी कर रही है। ताकत के हिसाब से बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर देगी। जावा मोटरसाकिल ने अपने जावा पेराक की बुकिंग शुरू कर दी है। अप्रैल से कंपनी इनकी आपूर्ति भी शुरू कर देगी। यह बुकिंग 10,000 रुपये देकर कराई जा सकती है। कंपनी ने बुकिंग अमाउंट को रिफंडेबल रखा है। अगर अपका मन न हो आप कंपनी से कभी भी पैसा वापस ले सकते हैं। कंपनी ने अपने जावा पेरक मॉडल की नवंबर 2019 में लांचिंग की थी। इस बाइक की सबसे खास बात इसका बीएस6 होना है। यानी कंपनी सीधे-सीधे बीएस6 मॉडल के साथ ही बाजार में आ रही है।

बुलेट को देगी टक्कर

जावा पेकर पॉवर के मामले में लगभग बुलेट सिगमेंट की बाइक है। देश में अभी बुलेट के मुकाबले की कोई बाइक नहीं थी। लेकिन जावा पेकर की लांचिंग के बाद उम्मीद है कि बुलेट के चाहने वालों एक और विकल्प मिल जाएगा। आइये जानते हैं जावा पेकर की सीसी पॉवर और अन्य खूबियां के साथ-साथ कीमत।

जावा पेकर की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये

जावा पेकर की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये

जावा पेकर की एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है। इसका लुक काफी आकर्षक है। जावा पेकर में राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड का विकल्प है। कंपनी ने बाइक में पिछली सीट का ऑप्शन भी दिया हुआ है। अगर आप चाहेंगे तो यह उपलब्ध करा दिया जाएगा। जावा पेकर की ग्राउंड क्लीरियंस 750 एममए, वील बेस 1485 एमएम और इसका वजन 179 किलो ग्राम है। वहीं जावा पेकर में फ्यूल टैंक की कपैसिटी 14 लीटर की है।

जावा पेकर का इंजन बीएस6

जावा पेरक बीएस6 कम्प्लायंट बाइक है। इसमें 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। बाइक का इंजन 30 बीएचपी की पाॅवर जेनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स हैं। इसके चलते यह भीड़-भाड़ वालों इलाकों से लेकर हाइवे पर अच्छी पकड़ देगी। 

जावा पेकर में दोनों तरफ दिए गए हैं डिस्क ब्रेक

जावा पेकर में दोनों तरफ दिए गए हैं डिस्क ब्रेक

जावा पेरक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से भी लैस है। जहां तक सस्पेंशन की बात है, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट लगाई गई है। इसके चलते यह किसी भी तरह की सड़क पर सफर को आरामदेय बनाएगी। 

जानें रॉयल एनफील्ड बुलेट की मुंबई में कीमत

जानें रॉयल एनफील्ड बुलेट की मुंबई में कीमत

-रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एबीएस मॉडल 1.3 लाख रुपये में। यह 1 लीटर पेट्रोल में 45 किमी जाती है। 

-रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ईएस एबीएस 1.47 लाख रुपये में। यह 1 लीटर पेट्रोल में 45 किमी जाती है।
-रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ट्राइल्स वर्क रिप्लिका 1.82 लाख रुपये में। यह 1 लीटर पेट्रोल में 45 किमी जाती है।

पेट्रोल पंप खोलने का मौका, जानें रोज की कमाईपेट्रोल पंप खोलने का मौका, जानें रोज की कमाई

English summary

Booking of Jawa Packer started jawa pekar is a bike to combat bullet

The engine of the Java Pecker Bike has a capacity of 334 cc. Java Pecker's delivery company will start from April 2020.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X