For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सबसे सस्ती Electric car की बुकिंग शुरू, 57 मिनट में होगी चार्ज

|

Electric Car : टाटा टियागो ईवी जो टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। उस कार को भारतीय ग्राहकों का बेहतरीन साथ मिल रहा है। यह जो इलेक्ट्रिक कार है इसकी 1 महीने के भीतर 20 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी है। बता दे इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा मोटर्स ने 28 सितंबर को लॉन्च किया था। हालांकि उस समय इसकी जो बुकिंग थी उसको चालू नहीं किया गया था। इस कार की अगर हम कीमत की बात करते है, तो कंपनी ने इस कार को (एक्स-शोरूम) पर 8.49 लाख रूपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च किया था। जो शुरुआत के 10 हजार ग्राहक थे उनके लिए थी। हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार को जब 10 हजार बुकिंग मिल गई। उसके बाद कंपनी ने अगले 10 हजार बुकिंग तक यह जो एंट्रोडक्ट्री कीमत थी। उस कीमत को जारी रखा। इस इलेक्ट्रिक कार का जो टॉप वैरिएंट है। अगर हम उसकी कीमत की बात करते है, तो फिर इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11.79 लाख रूपये तक जाती है।

Business Ideas : कमाल का कारोबार, 10,000 रु के निवेश से लाखों की कमाईBusiness Ideas : कमाल का कारोबार, 10,000 रु के निवेश से लाखों की कमाई

10 बुकिंग 24 घंटे के अंदर की मिल गई थी

10 बुकिंग 24 घंटे के अंदर की मिल गई थी

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, टाटा ईवी की जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग थी। वो कंपनी को केवल 24 घंटे के भीतर ही मिल गई थी। बता दे इस कार की जो बुकिंग थी। उसको 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू की गई थी। जहां कुछ ही समय के भीतर ही कम्पनी को 10 हजार बुकिंग मिल गई थी।

कलर, वेरिएंट और कब मिलेगी डिलीवरी

कलर, वेरिएंट और कब मिलेगी डिलीवरी

अब हम इस टाटा टियागो की अगर डिलीवरी की बात करते है, तो फिर इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। वही यह इलेक्ट्रिक कार इंडियन मार्केट में कुल 5 कलर विकल्प के साथ आने वाली है और ये कार के कुल 7 वेरिएंट भारतीय बाजार में आते हैं। जिसमें एक्सई, एक्सटी, एक्सटी, एक्सजेडप्लस, एक्सजेडप्लस, टेक लक्स, एक्सजेडप्लस और एक्सजेडप्लस टेक लक्स शामिल हैं।

कितनी बैटरी मिलेगी

कितनी बैटरी मिलेगी

टाटा मोटर्स ने अपनी जो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। उस इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है। जहां ग्राहकों को दो विकल्प चुनने का ऑप्शन होता है। जिसमें पहला 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक या फिर बड़े 24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन होता है। दोनों की जो बैटरी है। आईपी67 सर्टिफाइड हैं। इसका 19.2 केडब्ल्यूएच वाला जो बैटरी पैक है। ये 45 केडब्ल्यू मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 105 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, इसका 24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक जो है। वो 55 केडब्ल्यू के पेयर्ड है, जिसमें 114 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा। 19.2 बैटरी पैक फुल चार्ज होने पर 250 किमी चलेगी और 24 केडब्ल्यएच बैटरी फुल चार्ज होने पर 315 किमी चलेगी। इस ईवी को डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 57 मिनिट लगता है।

Read more about: car tata कार टाटा
English summary

Booking of cheapest electric car starts charge will be in 57 minutes

Tata Tiago EV which is the cheapest electric car from Tata Motors. That car is getting the best support from the Indian customers. This electric car has got more than 20 thousand bookings within 1 month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X