For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Free में बोनस शेयर मिलेंगे, बस इन दो कंपनियों के स्टॉक्स फटाफट खरीद लो

|

नई दिल्ली, सितंबर 12। दो स्मॉल-कैप कंपनियां जल्द ही बोनस शेयरों की घोषणा करने की योजना बना रही हैं। ये कंपनियां हैं सिक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और डेबॉक इंडस्ट्रीज। इनमें से सिक्को ने निवेशकों को वैसे भी काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। आगे जानिए दोनों कंपनियों के बोनस शेयर, स्टॉक आउटलुक और मार्केट कैपिटल के बारे में।

कमाई : हिंदी आती है तो इन 5 तरीकों से कमाएं पैसा, नौकरी की नहीं रहेगी टेंशनकमाई : हिंदी आती है तो इन 5 तरीकों से कमाएं पैसा, नौकरी की नहीं रहेगी टेंशन

सिक्को इंडस्ट्रीज

सिक्को इंडस्ट्रीज

बता दें कि 9 सितंबर को सिक्को इंडस्ट्रीज के बोर्ड की मीटिंग हुई। उस बैठक में कई फैसले लिए गए। एक फैसला बोनस शेयर पर भी लिया गया। बैठक में 1:2 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की सिफारिश की गयी। यानी 1 नया बोनस इक्विटी शेयर प्रत्येक 10.00 रुपये के 2 इक्विटी शेयरों के बदले जारी किया जाएगा।

रिकॉर्ड तिथि क्या है

रिकॉर्ड तिथि क्या है

रिकॉर्ड डेट बाद में निदेशक बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाएगी। साथ ही इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। बोनस शेयर प्राप्त करने के हकदार शेयरधारकों की पात्रता चेक करने के लिए रिकॉर्ड तिथि की सूचना भी बाद में दी जाएगी।

शेयर ने कराया भारी मुनाफा

शेयर ने कराया भारी मुनाफा

एनएसई पर लिस्टेड सिक्को इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। आज कंपनी का शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया है। इस समय ये 124.80 रु पर है। इसकी मार्केट कैपिटल 139.78 करोड़ रु है। 124.80 रु इसका 52 हफ्तों का शिखर है। इसका इसी अवधि का निचला स्तर 38.60 रु रहा है। 5 दिन में यह शेयर 33.76 फीसदी, 1 महीने में 125.68 फीसदी, 6 महीनों में 106.62 फीसदी, 2022 में अब तक 85.85 फीसदी और एक साल में (11 महीने, क्योंकि ये शेयर पिछले साल अक्टूबर में आया था) 223.32 फीसदी रिटर्न दिया है।

सिक्को इंडस्ट्रीज का बिजनेस

सिक्को इंडस्ट्रीज का बिजनेस

सिक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड कृषि रसायनों का उत्पादन करती है। यह कीटनाशक, कवकनाशी, उर्वरक, खरपतवारनाशी, बीज और मृदा कंडीशनर प्रदान करती है।

डीबॉक इंडस्ट्रीज
बात करें डीबॉक इंडस्ट्रीज की तो इसका निदेशक मंडल आज बैठक करेगा। उसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस प्रस्ताव के लिए बाद में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

डीबॉक इंडस्ट्रीज का बिजनेस

डीबॉक इंडस्ट्रीज का बिजनेस

डीबॉक समूह की स्थापना वर्ष 2007 में ग्रोथ के नजरिए और देश को बेस्ट सर्विसेज और प्रोडक्ट्स देने के साथ की गई थी। इसने 1 करोड़ वर्ग फुट से अधिक आवासीय और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक डेवलप और डिस्ट्रिब्यूट किया है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, देश भर में विभिन्न जगहों में विभिन्न प्रोजेक्ट के विभिन्न चरणों के तहत डीबॉक समूह के पास 50 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह है।

बोनस शेयर के बारे में जानिए
शेयरधारकों को बोनस शेयर तब इश्यू किए जाते हैं जब कंपनियों के पास नकदी की कमी होती है और शेयरधारकों को नियमित आय की उम्मीद होती है। शेयरधारक बोनस शेयर बेच सकते हैं और अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कंपनी के रिजर्व के पुनर्गठन के लिए भी बोनस शेयर जारी किए जा सकते हैं। बोनस शेयर जारी करने में कैश फ्लो शामिल नहीं होता है। यह कंपनी की शेयर पूंजी को बढ़ाता है लेकिन उसकी शुद्ध संपत्ति को नहीं।

English summary

Bonus shares will be available for free just buy stocks of these two companies

Two small-cap companies are planning to announce bonus shares soon. These companies are Coin Industries Limited and Deebok Industries. Out of these, Coins has given very strong returns to the investors anyway.
Story first published: Monday, September 12, 2022, 13:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X