For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये है स्पेशल पौधा, हर महीने कराएगा तगड़ी कमाई, जानिए उगाने का तरीका

|

नयी दिल्ली। अक्सर लोगों को घर पर पौधे लगाने का शौक होता है। कुछ लोग तो अपने घर में एक पूरा बगीचा ही बना लेते हैं। अच्छी बात यह है कि अब आपको किसी खुली जगह की जरूरत नहीं है, बल्कि तकनीक के सहारे घर के किसी भी हिस्से में पौधे लगा कर उनकी देखभाल की जा सकती है। मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जो आपका शौक पूरा करने के साथ-साथ कमाई भी करवा सकते हैं। होता है यह कि कुछ पौधों का इस्तेमाल खास वजहों से किया जाता है। इससे उनकी डिमांड और नतीजे में कीमत बढ़ जाती है। ऐसा ही एक पौधा है बोन्साई प्लांट। ये पौधा आपको तगड़ी कमाई करा सकता है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।

क्या है बोन्साई प्लांट की खासियत

क्या है बोन्साई प्लांट की खासियत

बोन्साई प्लांट एक ऐसा पौधा है, जिसे गुडलक के लिए अच्छा माना जाता है। गुडलक के साथ-साथ कई अन्य चीजों के लिए भी बोन्साई प्लान्ट को खास माना जाता है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार इनमें ज्योतिष शास्त्र के अलावा वास्तुशास्त्र शामिल है। यदि आप इस पौधे की खेती करें तो आपको केंद्र सरकार से फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिल सकता है।

कितने से करनी होगी शुरुआत
 

कितने से करनी होगी शुरुआत

बोन्साई प्लान्ट का बिजनेस किया जा सकता है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 20,000 रुपये की जरूरत होगी। शुरुआत में आप छोटे लेवल पर काम शुरू करें। बाद डिमांड और सेल बढ़ने पर आप इसे फुल टाइम बिजनेस में तब्दील कर सकते हैं। कई लोग घर या ऑफिस में सजावट के लिए भी बोन्साई प्लांट का इस्तेमाल करते हैं आपको एक पौधे के बदले 2500 रु तक मिल सकते हैं। अगर कोई अच्छा ग्राहक मिले तो आपको इससे भी तगड़ी कमाई हो सकती है।

बिजनेस के हैं दो तरीके

बिजनेस के हैं दो तरीके

बोन्साई प्लांट का बिजनेस दो तरीकों से किया जा सकता है। आप इन दो तरीकों से ही कमाई कर सकते हैं। पहला तरीका है कि कम पैसों में बोन्साई प्लांट खुद उगाएं जाएं। मगर इसमें समय आपको इंतजार करना होगा। असल में ये पौधा दो से पांच साल में जाकर तैयार होता है। दूसरा तरीका आसान है। दूसरे तरीके में नर्सरी से तैयार प्लांट लाएं और उन्हें मुनाफे के साथ बेचें। आप इस तरह एक पौधे पर 30 से 50 फीसदी प्रोफिट कमा सकते हैं।

कैसे उगाएं पौधा

कैसे उगाएं पौधा

अगर आप खुद ही इस पौधे को उगाना चाहते हैं तो कुछ खास चीजों की जरूरत होगी। इनमें पानी, रेतीली मिट्टी / रेत, गमले और कांच के पॉट, 100 से 150 वर्ग फुट जगह, कंकड़ / कांच की गोलियां, पतले तार, स्प्रे बॉटल और शेड बनाने के लिए जाली शामिल है। आपको इन सब चीजों पर शुरुआत में 20000 रु तक खर्च करने होंगे, जो कि बहुत बड़ी रकम नहीं है।

सरकार देगी आधा पैसा

सरकार देगी आधा पैसा

बोन्साई प्लांट की खेती के लिए आपको 50 फीसदी पैसा सरकार से मिलेगा। इस 50 फीसदी में 60 फीसदी पैसा केंद्र और 40 फीसदी पैसा राज्य देगी। अगर आप नार्थ ईस्ट भारत से हैं तो 60 फीसदी राशि सरकार से मिलेगी। इस 60 फीसदी में 90 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देगी। ज्यादा जानकारी के लिए आपको जिले के नोडल अधिकारी से मिलना होगा।

कितनी होगी कमाई

कितनी होगी कमाई

अगर आप बड़े लेवल पर खेती करते हैं तो एक हेक्टेयर पर 2500 पौधे तक लगाए जा सकते हैं। इससे बिजनेस शुरू करने के 4 साल बाद आपको 3.5 लाख रु की कमाई होगी।

कमाल का पौधा : कराएगा हर महीने 1 लाख रु से ज्यादा की कमाई, ये है उगाने का तरीकाकमाल का पौधा : कराएगा हर महीने 1 लाख रु से ज्यादा की कमाई, ये है उगाने का तरीका

English summary

bonsai plant will make you earn strong income every month know how to grow

Do you know that there are some plants, which can make money while fulfilling your hobby as well. It happens that some plants are used for special reasons.
Story first published: Thursday, April 1, 2021, 13:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X