For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 स्टार रेटिंग वाला Bluechip Fund, सालाना रिटर्न FD से दोगुना

|

नई दिल्ली, जुलाई 24। ब्लूचिप म्यूचुअल फंड ऐसे फंड होते हैं जो अपने निवेशकों से आया अधिकतर पैसा ब्लूचिप शेयरों (लार्ज कैप शेयरों में टॉप) में निवेश करते हैं। ब्लूचिप स्टॉक एक खास प्रतिष्ठा वाली एक बड़ी कंपनी होती है। ये समय के साथ प्रदर्शन के बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड वाली अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों के शेयर होते हैं। यहां, इस लेख में, हम दो टॉप ब्लूचिप फंड्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने अच्छा रिटर्न दिया है और प्रमुख रेटिंग एजेंसी द्वारा टॉप-रेटेड भी हैं। ये दो ब्लूचिप म्यूचुअल फंड हैं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड और कोटक ब्लूचिप फंड।

Index Mutual Fund : दिया FD से तीन गुना रिटर्न, 4-स्टार मिली है रेटिंगIndex Mutual Fund : दिया FD से तीन गुना रिटर्न, 4-स्टार मिली है रेटिंग

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड हाउस की एक लार्ज कैप ब्लूचिप म्यूचुअल फंड स्कीम है। यह इक्विटी फंड 14 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसे 23 मई 2008 को लॉन्च किया गया था। फंड को अधिक जोखिम वाले फंड का दर्जा दिया गया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। अपनी शुरुआत के बाद से, इसने लम्पसम (एक बार में बड़ी रकम का निवेश) निवेश पर 14.50% वार्षिक औसत (एफडी से करीब करीब डबल) रिटर्न दिया है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इस फंड को 5-स्टार और वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है।

जानिए बाकी डिटेल

जानिए बाकी डिटेल

फंड के डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ऑप्शन के तहत फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 29981.07 करोड़ रुपये है। फंड का एक्सपेंस रेशियो (ईआर) 1.07% है, जो कि इसकी श्रेणी के औसत ईआर 1.1% से थोड़ा कम है। 19 जुलाई, 2022 तक फंड की नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) 67.62 रुपये है। न्यूनतम राशि 100 रु, न्यूनतम एसआईपी राशि 100 रुपये और न्यूनतम अतिरिक्त निवेश राशि 100 रुपये है। इस फंड में कोई लॉक-इन अवधि नहीं है, हालांकि, निवेश के 365 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1% शुल्क लगेगा।

एसआईपी का सालाना रिटर्न

एसआईपी का सालाना रिटर्न

फंड ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है। इसने 1 साल में एसआईपी पर नेगेटिव 0.59 फीसदी रिटर्न दिया है। मगर 2 साल में 14.66 फीसदी सालाना, 3 साल में 18.37 फीसदी सालाना और 5 साल 14.25 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।

कोटक ब्लूचिप फंड
कोटक ब्लूचिप फंड कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड हाउस का एक लार्ज कैप ब्लूचिप फंड है। यह 01 जनवरी, 2013 (डायरेक्ट प्लान) को लॉन्च किया गया 20 साल पुराना फंड है। फंड एक अत्यधिक जोखिम भरा रेटेड ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फंड है। म्यूचुअल फंड रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा फंड को क्रमशः 4-स्टार और वैल्यू रिसर्च द्वारा 5-स्टार रेटिंग दी गई है।

चेक करें एसआईपी रिटर्न

चेक करें एसआईपी रिटर्न

फंड ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है। इसने 1 साल में एसआईपी पर नेगेटिव 3.36 फीसदी रिटर्न दिया है। मगर 2 साल में 12.22 फीसदी सालाना, 3 साल में 17.58 फीसदी सालाना और 5 साल 14.63 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।

जानिए फंड की बाकी डिटेल

जानिए फंड की बाकी डिटेल

घरेलू इक्विटी में इस फंड का अधिकांश निवेश लगभग 95.61% है, प्रमुख रूप से लार्ज कैप इक्विटी में 69.38%, इसके बाद मिड-कैप में 8.03% और स्मॉल-कैप शेयरों में 4.61% है। प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कंज्यूमर स्टेपल, सर्विसेज, निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, मैटेरियल, संचार, बीमा, कैपिटल गुड्स और धातु और खनन के बाद वित्तीय क्षेत्र में इसकी एक प्रमुख हिस्सेदारी है।

English summary

Bluechip Fund with 5 star rating double the annual return of FD

Since its inception, it has given 14.50% annual average (nearly double that of FD) returns on lumpsum investments. Rating agency CRISIL has given a 5-star rating to the fund and 4-star rating by Value Research.
Story first published: Sunday, July 24, 2022, 15:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X