For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Bitcoin, 37 लाख रु से ज्यादा हुआ रेट

|

नयी दिल्ली। बिटकॉइन अपने रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। इसने पहली बार 52000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। बीते बुधवार को बिटकॉइन का रेट 52,340 डॉलर पर देखा गया। इस समय बि़टकॉइन का मौजूदा रेट 51,624.94 डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 37.5 लाख रु होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी शुरुआत 2009 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद की गयी थी। कुछ लोगों ने बैंकिंग सिस्टम के खिलाफ बताया था। मगर बाद में बिटकॉइन को डिजिटल गोल्ड तक कहा गया।

सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी

सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी

बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। बिटकॉइन में ताजा बढ़ोतरी, भारत में प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने की तैयारी के बावजूद, बड़े विदेशी संस्थानों की तरफ से दिखाई गई दिलचस्पी के कारण आई है। बिटकॉइन को डिजिटल एसेट माना जाता है। हाल ही में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने भी 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे, जिससे क्रिप्टोकरेंसी की तरफ ज्यादा निवेशकों का रुझान हुआ है।

एक और बड़ी कंपनी का ऐलान

एक और बड़ी कंपनी का ऐलान

हाल ही में एक और अमेरिकी बड़ी कंपनी ने बिटकॉइन में तगड़ा निवेश करने का ऐलान किया। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी माइक्रोस्ट्रेटेजी ने कहा है कि ये 60 करोड़ डॉलर के कंवर्टिबल बॉन्ड्स बेच कर इस पैसे का इस्तेमाल बिटकॉइन खरीदने में करेगी। पेपल और मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं।

2017 में भी आई थी तेजी

2017 में भी आई थी तेजी

बिटकॉइन में आई लेटेस्ट तेजी ने निवेशकों को 2017 की याद दिला दी है। 2017 में बिटकॉइन में भी ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी। तब इसने करीब 20000 डॉलर का आंकड़ा छू लिया था। मगर अगले साल यानी 2018 में बिटकॉइन में भारी भी दर्ज की गयी थी। 2018 में बिटकॉइन ने अपनी 80 फीसदी वैल्यू खो दी थी। लेकिन दुनिया की सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी ने उस गिरावट के बाद तगड़ी वापसी की। 2020 में इसकी वैल्यू चौगुनी से अधिक हो गयी और इस वर्ष में बिटकॉइन की वैल्यू में 70 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

एलन मस्क और बिटकॉइन

एलन मस्क और बिटकॉइन

टेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बिटकॉइन का सिम्बल डिस्प्ले किया था। इसके बाद टेस्ला ने बिटकॉइन में रुचि दिखाई। मस्क ने वैकल्पिक क्रिप्टोकरेंसी डॉगकोइन के मीम भी ट्वीट किये हैं। पिछले साल अप्रैल से अब तक बिटकॉइन की कीमत कई गुना बढ़ चुकी है।

SIP : जानिए 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न देने वाली स्कीमों के नामSIP : जानिए 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न देने वाली स्कीमों के नाम

English summary

Bitcoin reached all time high rate exceeded Rs 37 lakh

Bitcoin is the world's largest cryptocurrency. The latest increase in bitcoin has come due to the interest shown by large foreign institutions, despite preparations to ban private cryptocurrencies in India.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 12:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X