For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bike नहीं होगी चोरी, ये सस्ता डिवाइस रखेगा सेफ, जानिए इसके फीचर्स

|

नई दिल्ली, अगस्त 16। क्या आपके पास बाइक है और उसे सही पार्क करने की जगह नहीं है? अगर ऐसा है तो आपकी बाइक के कभी भी चोरी होने का खतरा लगा रहेगा। या दूसरी बात अगर आप बाइक से ऐसी किसी जगह जहां, जहां पार्किंग न हो तो भी समस्या है, क्योंकि तब भी आपको बाइक का ध्यान रखना होगा। लोगोंको हर समय बाइक के चोरी होने की चिंता रहती है। मगर अब आपको बाइक की चोरी को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसे डिवाइस की जानकारी देंगे, जिससे आपकी बाइक एक दम सेफ रहेगी।

Bike-Scooty चलाते समय पैरों में हुई चप्पल तो कटेगा चालान, ये है नया नियमBike-Scooty चलाते समय पैरों में हुई चप्पल तो कटेगा चालान, ये है नया नियम

एंटी थेफ्ट लॉक

एंटी थेफ्ट लॉक

हम बात करने जा रहे हैं एंटी थेफ्ट लॉक की। ये एक सस्ता डिवाइस की, जो काफी किफायती है। इतना ही नहीं ये आपकी बाइक को चोरी होने से बचाएगा। आगे जानते हैं इसकी डिटेल।

डिस्क ब्रेक में होता है फिट

डिस्क ब्रेक में होता है फिट

अकसर बाइकों के पहियों में एक खास लॉक लगा होता है। ये लॉक चाबी से नहीं खुल सकता। यही एंटी थेफ्ट लॉक होता है। यह एक ऐसा छोटा प्रोडक्ट है जो आपकी बाइक के डिस्क ब्रेक में फिट हो जाएगा। आपको इसमें 7 मिमी का लॉक पिन मिलेगा। इससे बाइक को लॉक किया जा सकेगा। इसकी खासियत की बात करें तो यह एक लॉक स्टेनलेस स्टील से बना लॉक होता है। इसे तोड़ना और काटना असंभव के समान है।

लॉक पिन चाबी की मदद से करेगा काम

लॉक पिन चाबी की मदद से करेगा काम

वहीं इसमें जो लॉक पिन आपको मिलेगा वो चाबी के जरिए ही काम करता है। आपको इसके दो चाबियां मिलेंगी। यदि एक खो जाए तो दूसरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। लॉक करने के लिए इसमें एक कॉम्प्लेक्स कॉम्बिनेशन भी मिलेगा, जिससे इसे किसी दूसरे चाबी से नहीं खोला जा सकता।

बहुत कम है कीमत

बहुत कम है कीमत

बात की जाए कीमत की तो इस लॉक की कीमत 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है सकती है। इस तरह के प्रोडक्ट बहुत सारे प्रोडक्ट आपको देखने को मिलेंगे। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। अहम बात यह है कि मात्र 500 रु तक में आपकी बाइक सेफ हो जाएगी।

टूट जाते हैं हैंडल लॉक

टूट जाते हैं हैंडल लॉक

बाइक को लॉक करने के लिए हैंडल लॉक की सुविधा होती है। ये लॉक चाबी से खुल जाता है। मगर इसे आसानी से तोड़ा जा सकता है। इसलिए बाइक को सुरक्षित रखने के लिए आपको बाहर से किसी अतिरिक्त लॉक की जरूरत पड़ सकती है। जानकार भी यही सलाह देते हैं कि अपनी बाइक के अंडरलाइंड लॉक के अलावा हमेशा एक (या दो) अतिरिक्त लॉक का उपयोग करें। चोरों को अक्सर इस बात का प्रशिक्षण दिया जाता है कि बाइक के इनबिल्ट ताले को कैसे तोड़ा जाए, लेकिन वे शायद विभिन्न प्रकार के बाहरी लॉक से निपटने के लिए तैयार नहीं होंगे। अपनी बाइक के लिए सुरक्षा उपकरण खरीदते समय सबसे अच्छे से कम किसी प्रोडक्ट पर समझौता न करें। हार्ड स्टील और 5/8 इंच या उससे अधिक साइड के लॉक को ज्यादा दर्जा दिया जाता है। वे लॉक जो खोलने का प्रयास करने पर अलार्म बजाता है, चोरों को डरा सकता है।

English summary

Bike will not be stolen this cheap device will keep it safe know its features

We are going to talk about Anti Theft Lock. This is a cheap device, which is quite economical. Not only this, it will protect your bike from theft. Know its details further.
Story first published: Tuesday, August 16, 2022, 14:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X