For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विदेशी मुद्रा भंडार : मोदी सरकार पर बरसे डॉलर

|

India's foreign exchange reserves increased rapidly : कई हफ्तों के बाद मोदी सरकार पर डॉलरों की बारिश हुई है। बारिश भी ऐसी वैसी नहीं हुई है, बल्कि 6 बिलियन डालर से ज्यादा की हुई है। बीते एक हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.56 अरब डॉलर बढ़कर 561.08 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। बीते कई हफ्तों से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कम हो रहा था, ऐसे में यह खबर मोदी सरकार के लिए काफी राहत भरी मानी जा रही है।

 

जानिए आरबीआई के आंकड़े

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 28 अक्टूबर 2022 को खत्म हफ्ते के दौरान 6.56 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज हुई है। इस बढ़त के साथ ही भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 561.08 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। यह जानकारी रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी आंकड़ों में सामने आई है।

विदेशी मुद्रा भंडार : मोदी सरकार पर बरसे डॉलर

मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार देश के हित में

जिस देश के पास मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होता है, उस देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी मानी जाती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर दुनिया में कोई दिक्कत आ जाए तो देश अपनी जरूरत का सामान कई माह तक आसानी से मंगा सकता है। इसीलिए दुनिया के बहुत से देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार को काफी मजबूत बना कर रखते हैं। विदेशी मुद्रा भंडार में निर्यात के अलावा विदेशी निवेश से डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा आती है। इसके अलावा भारत लोग जो विदेश में काम करते हैं, उनकी तरफ से भेजी गई विदेशी मुद्रा भी बड़ा स्रोत होती है।

 

विदेशी मुद्रा के मामले में दुनिया के टॉप 5 देश

चीन 3.19 ट्रिलियन डॉलर
जापान 1.23 ट्रिलियन डॉलर
स्विट्जरलैंड 892,108 बिलियन डॉलर
रूस 550,100 बिलियन डॉलर
ताइवान 542,790 बिलियन डॉलर
भारत 531,081 बिलियन डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार : मोदी सरकार पर बरसे डॉलर

जानिए क्यों गिर रहा था विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरावट का सबसे बड़ा कारण रुपये की गिरावट को थामने की कोशिश थी। इसके लिए रिजर्व बैंक लगातार डॉलर बेच रहा था। यही कारण था कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने हाई से करीब 16 फीसदी कम हो चुका था। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 28 अक्टूबर 2022 को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के महत्वपूर्ण अंग फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) 5.77 अरब डॉलर बढ़ा है, और यह 470.84 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। डॉलर में अभिव्यक्त की वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर डॉलर मुद्रा के मूल्य में आई कमी या बढ़त के प्रभावों को दर्शाया जाता है।

जानिए भारत के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू कितना बढ़ी

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार बीते हफ्ते भारत के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी बढ़ी है। भारत का गोल्ड रिजर्व 55.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.76 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) 18.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.62 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है।

1 लाख रु का तैयार हो जाएगा फंड, 1200 रु से शुरू करें निवेश1 लाख रु का तैयार हो जाएगा फंड, 1200 रु से शुरू करें निवेश

English summary

Big success of Modi government forex reserves increased by 7 billion dollars

India's foreign exchange reserves have increased by 6.56 billion dollars during the week ending October 28, 2022 and with this increase it has come to the level of 561.08 billion dollars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?