For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी राहत : खाद्य तेलों के गिरे रेट, चेक करें हर ऑयल का दाम

|

नई दिल्ली, अगस्त 02। अंतराष्ट्रिय बाजार में तेल की कीमत लागातार गिर रही है। इसका फायदा भारत के घरेलू मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। पिछले दो महीनों में तेल की कीमतों में यह तीसरी गिरावट है। भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है जिसके कारण बाजार में खाद्य तेलो की मांग बढ़ने वाली है। ऐसे में तेलो के दामो में गिरावट से आम लोगों को राहत मिलेगी।

ATM से निकले कटे-फटे नोट, तो न हों परेशान, ऐसे होंगे चेंजATM से निकले कटे-फटे नोट, तो न हों परेशान, ऐसे होंगे चेंज

अंतराष्ट्रिय बाजार में गिरे हैं तेल के दाम

अंतराष्ट्रिय बाजार में गिरे हैं तेल के दाम

वैश्विक बाजार में तेल की कीमतो में आई नरमी के कारण भारत के घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। भारत में त्योहारों की शुरूआत होने के कारण तेल की मांग बढ़ी है जिसके वजह से सोयाबिन के तेल की कीमत घटी है। अंतराष्ट्रिय बाजार जैसे शिकागो एक्सचेंज में तेल के दामों में लगभग 3.50 फीसदी की गिरावट आई है, तो वहीं मलेशिया एक्सचेंज में तेल के दाम लगभग छह फीसदी कमजोर हुए हैं।

आयात हुआ है सस्ता

आयात हुआ है सस्ता

जानकारो के मुताबिक, आयातित तेल की कीमतों में इस समय कमी आई है। बाजार में खाद्य तेल की मांग होने कि वजह से सोयाबीन की कीमतो में सुधार हुआ है। सोयाबीन सहीत सरसो मूंगफली और लगभग सभी तीलहनों के दामों में गिरावट आई है। विदेशी मार्केट में तेल और तिलहन के प्रोडक्ट में काफी उतार चढ़ाव है। उतार चढ़ाव के कारण आयातको को थोड़ा डर बना हुआ है। देश में तिलहन के उत्पादों का उत्पादन बढ़ाकर आयात की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

भारतीय बाजार में तेल के नए भाव

भारतीय बाजार में तेल के नए भाव

सरसों तिलहन का दाम - 7,240-7,290 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली का दाम - 6,870 - 6,995 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली के तेल का दाम (मिल डिलिवरी) 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली का सॉल्वेंट रिफाइंड तेल की कीमत- 2,670 - 2,860 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल (दादरी) की कीमत 14,700 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों का तेल (पक्की घानी) की कीमत - 2,325-2,405 रुपये प्रति टिन
सरसों का तेल (कच्ची घानी) की कीमत- 2,355-2,470 रुपये प्रति टिन
तिल तेल की कीमत (मिल डिलिवरी) - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल की कीमत (मिल डिलिवरी)- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला का तेल मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन का तेल आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन का तेल एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन का दाना की कीमत - 6,475-6,550 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज की कीमत 6,250- 6,325 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) की कीमत- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

English summary

Big relief Rates of edible oils fell check the price of each oil

Due to volatility, the importers remain a bit scared. The problem of import can be overcome by increasing the production of oilseed products in the country.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X