For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी तैयारी : Jio और Airtel मुफ्ते दे सकती हैं 5G हैंडसेट, जानिए तैयारी

|

नई दिल्ली, सितंबर 03। अक्टूबर से देश को 5जी की सेवाएं मिलने लगेंगी। लोगों को इंताजार है और कंपनियों ने भी शुरूआत कर दी है। चलिए आपको बताते हैं कि आपको 5जी के प्लान के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी, सिम कार्ड के लिए क्या करना होगा और कंपनियों की इसकों लेकर क्या तैयारी है।

फायदे की बात : Mutual Fund ने लांच की रिटायरमेंट स्कीम, जानिए फायदेफायदे की बात : Mutual Fund ने लांच की रिटायरमेंट स्कीम, जानिए फायदे

कंपनियों ने शुरू कर दिया है तैयारी

कंपनियों ने शुरू कर दिया है तैयारी

शहरों में ग्राहक 4जी के सर्विसेस से खुश है लेकिन ग्रामिण क्षेत्रो में अभी भी स्पीड को लेकर दिक्क्ते हैं। इस बीच सभी टेलिकॉम कंपनियों ने 4जी से 5जी में शिफ्ट कराने के रणनिती पर काम करना शुरू कर दिया है। टेलीकॉम कंपनियों ने सभी हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों और कंटेंट स्ट्रिमिंग कंपनियों के साथ टाइ-अप शुरू कर दिया है। 5जी हैंडसेट की औसतन कीमत इस समय 13 हजार से 15 हजार रुपए से शुरू हो रही है।

सस्ते दाम में डाटा बंडल देने की तैयारी हो रही है

सस्ते दाम में डाटा बंडल देने की तैयारी हो रही है

स्मार्टफोन कंपनियों के साथ गठजोड़ करके कंपनियां 5जी सिम को डाटा बंडल के साथ सस्ते में उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। रिलायंस जियो ने सस्ता 5G फोन मुहैया कराने के लिए गूगल के साथ एग्रीमेंट किया है। तो वहीं भारती एयरटेल ने भी रियल मी मोबाइल की सी सीरीज के 5जी फोन खरीदने वालों को 750 रुपए कैशबैक देने की धोषणा कि है। सुत्रों के अनुसार ग्राहकों को 5जी हैंडसेट बंडल में मुफ्त डाटा के साथ-साथ गेम्स, ओटीटी के सब्सक्रिप्शन और कुछ सॉफ्टवेयर फ्री में मिल सकते हैं।

मेट्रो शहरों से होगी शुरूआत

मेट्रो शहरों से होगी शुरूआत

अक्टूबर से देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों में 5जी की शुरूआत हो जाएगी। 4जी के मुकाबले 5जी के प्लान महंगे हो सकते हैं लेकिन कंपनियां शुरू में इसे किफायती दर के साथ लॉन्च करेंगी। अभी 5जी फोन की कीमते ज्यादा हैं लेकिन सेवाओं की शुरुआत होने के बाद हैंडसेट की कीमतें कम हो जाएंगी। 5जी से इंटरनेट कनेक्टविटी बेहतर होगी।

English summary

Big preparation Jio and Airtel can give 5G handset know preparation

From October, the country will start getting 5G services. People are waiting and companies have also started.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X