For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी खबर : लॉकडाउन के कारण 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी ट्रेनें

|

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने मंगलवार को ऐलान किया है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर सभी यात्री सेवाओं 14 अप्रैल बंद रहेंगी। यानी 14 अप्रैल तक कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। इससे पहले 31 मार्च तक ट्रेनें रद्द किये जाने का ऐलान किया गया था। मगर पीएम मोदी के 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित करने के बाद अब ट्रेनें भी 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। इस दौरान सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी निलंबित रहेंगी। रेलवे ने कहा है कि यात्री 21 जून तक इस अवधि में रद्द की गई सभी ट्रेनों के पूरे रिफंड का दावा कर सकते हैं।

रोजाना 13000 ट्रेनें रद्द

रोजाना 13000 ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे प्रति दिन 13,000 यात्री ट्रेनें और 9,000 मालगाड़ियां चलाता है। यानी रोजाना की 13000 ट्रेनें रद्द होंगी। रेलवे ने एक बयान में कहा था कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, यात्री ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री रेल सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वैसे भारतीय रेलवे काफी एक्टिव होकर कोरोनावायरस से निपटने के उपाय कर रहा है। देश भर में कोरोना के खतरे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सफर में इस्तेमाल के लिए कंबल अपने घर से लाने के लिए कहा था। एसी कोच में मिलने वाले कंबल रोज हीं धोए जाते, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

अपने आप टिकट कैंसल

अपने आप टिकट कैंसल

आईआरसीटीसी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि जिन लोगों ने 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के बीच यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट लिया था उन सबका रिफंड रेलवे की तरफ से अपने आप हो जाएगा। साथ ही यात्रियों को टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है, उनका टिकट भी अपने आप ही रद्द हो जाएगा और रिफंड आपके खाते में आ जाएगा। रेलवे की तरफ से यात्रियों को एसएमएस के जरिये भी ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी दे दी गई।

नहीं चलेगी बस और मेट्रो

नहीं चलेगी बस और मेट्रो

रेल के अलावा इंटर-स्टेट बस और देश भर में मेट्रो बंद करने का भी ऐलान किया गया है। फिलहाल बस और मेट्रो 31 मार्च तक बंद हैं। मगर लॉकडाउन के चलते संभावना है कि उन्हें भी 14 अप्रैल तक बंद रखा जाए। देश भर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की तादाद 500 के पार पहुंच गई है।

Corona का असर : आज रात से देश में हवाई सेवाओं पर रोकCorona का असर : आज रात से देश में हवाई सेवाओं पर रोक

English summary

Big news Trains will be closed till April 14 due to lockdown

Railways has said that passengers can claim full refunds of all canceled trains during this period till June 21.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X