For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी खबर : Tata भी बनाएगी सेमीकंडक्टर, जापानी कंपनी से हुई डील

|

नई दिल्ली, जून 30। जापान की चिप बनाने वाली कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प और टाटा मोटर्स लिमिटेड के बीच सेमीकंडक्टर संसाधनों के डिजाइन, प्रोडक्सन और विकास के लिए एक रणनीतिक साझेदारी हुई है। टाटा मोटर्स ने यह समझौता भारतीय कार मार्केट में सेमीकंडक्टर के बढ़ते मांग को देखते हुए किया है। पिछले साल ही भारत में सेमीकन्डक्टर की कमी के कारण कारों और वाहनों के रेट बढ़ाने पड़े थे। कार में सेमीकंडक्टर का उपयोग डिजिटल उपकरणों और ऑटोमेटिक सिस्टम में होता है।

 

अलर्ट : US की GDP में गिरावट दर्ज, जानिए भारत का नुकसानअलर्ट : US की GDP में गिरावट दर्ज, जानिए भारत का नुकसान

ADAS को लेकर पार्टनरशिप

ADAS को लेकर पार्टनरशिप

रेनेसास ने एक बयान में बताया कि यह संयुक्त कदम मार्च 2022 में दोनों कंपनियों द्वारा शुरू किए गए नेक्स्ट जनरेशन ईवी इनोवेशन सेंटर ( नेविक) के बाद आपसी सहयोग बढ़ाने का एक प्रयास है। रेनेसास के स्टेटमेंट के अनुसार, जापानी कंपनी, टाटा मोटर्स के वाहनों की ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स को विकसित करने में सहयोग करेगी।

ADAS को लेकर पार्टनरशिप

दोनो कंपनियां एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को और विकसित करने के लिए पार्टनरशिप करेंगी। रेनेसास ने कहा कि उनकी कंपनी टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक और सामान्य कारों में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में सहयोग करेगी। टाटा मोटर्स और रेनेसास नेक्स्ट जनरेशन के वायरलेस नेटवर्क सॉल्यूशन को लागू करने के लिए आपसी सहयोग करेंगे। नेटवर्क सोल्यूशन में 4जी से 5जी कम्यूनिकेश सिस्टम में उपयोग की जाने वाली रेडियो यूनिट्स के लिए सेमीकंडक्टर सोल्यूशन का डिजाइन और डेवलपमेंट शामिल है।

ज्वाइंट सिस्टम सॉल्यूशन सेंटर
 

ज्वाइंट सिस्टम सॉल्यूशन सेंटर

दोनो कंपनियों का लक्ष्य भारतीय कारों के सिस्टम को रोल आउट करने के बाद वैश्विक बाजार में अपनी सेवाओं का विस्तार करना है। रेनेसास टाटा मोटर्स के अलावा टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) बैंगलोर में एक साझा सिस्टम सॉल्यूशन डेवलपमेंट सेंटर शुरू करेगी।

साझेदारी से फायदा क्या होगा

साझेदारी से फायदा क्या होगा

जापानी चिप निर्माता कंपनी रेनेसास और टाटा समूह भारतीय और विश्व के उभरते बाजारों के लिए एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम को डेवलप करने में एक दुसरे की मदद करेंगे। दोनों कंपनियों के साझेदारी से भारतीय कार बाजार में गुणवत्ता और बढ़ेगी। लोगों को नए तकनीक का अनुभव प्राप्त होगा। 

Read more about: tata car
English summary

Big news Tata will also make semiconductor deal with Japanese company

Japanese chip maker Renesas Electronics Corp and Tata Motors Ltd have entered into a strategic partnership for the design, production and development of semiconductor resources
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X