For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी खबर : दिल्ली में नहीं CNG, जानिए कब औऱ क्यों

|

नई दिल्ली, जुलाई 30। अगले महीने मतलब अगस्त की 10 तारीख को वाहन चालकों को बहुत परेशानी होने वाली है क्योंकि दिल्ली पेट्रोल एसोसिएशन ने यह एलान किया है कि अगले महीने की 10 तारीख को नो सीएनजी सेल के तहत सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री बंद रहेगी। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक सूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

कामयाबी की मिसाल : कभी गलियों में बेची साड़ियां, फिर ऐसे कमाए 50 करोड़ रुकामयाबी की मिसाल : कभी गलियों में बेची साड़ियां, फिर ऐसे कमाए 50 करोड़ रु

बंद का कारण क्या है

बंद का कारण क्या है

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली के सीएनजी डीलर्स को बिजली के वास्तिवक रीइंबर्समेंट पेमेंट को नहीं किया है और इसके चलते दिल्ली के डीलर्स को हर महीने भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण डीपीडीए ने अपनी मांगो को लेकर 10 तारीख को सीएनजी की बिक्री बंद रखने का फैसला लिया है। डीपीडीए के प्रेसिडेंट अनुराग नरेन ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

पत्र में क्या लिखा है

पत्र में क्या लिखा है

डीपीडीए प्रेसिडेंट की ओर से आईजीएल के जनरल मैनेजर को पत्र में लिखा गया है कि वे बहुत बार इस बात की मांग कर चुके हैं कि आईजीएल गैस डिस्पेंस करने के लिए पेट्रोल पंपों पर वास्तविक बिजली के चार्ज को रीइंबर्स नहीं कर रही है दिल्ली के डीलर्स ने 2 वर्ष से इंतजार किया और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और आईजीएल के निर्देशों के मुताबिक सब-मीटर लगाए, उनका कैलिब्रेशन किया और ऑनलाइन रीडिंग के लिए प्रबंध किए।

बकाया इलेक्ट्रिसिटी चार्ज को अदा किया जाए

बकाया इलेक्ट्रिसिटी चार्ज को अदा किया जाए

आईजीएल के साथ 2 मार्च 2022 को हुई मीटिंग में डीलर्स को इस बात का आश्वासन दिया गया था कि एक महीने के अंदर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लिहाजा अप्रैल 2022 तक डीलर्स ने इंतजार किया लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। डीपीडीए इस बात की मांग करती है अगस्त 2019 से बकाया इलेक्ट्रिसिटी चार्ज को तयशुदा रेट्स पर अदा किया जाए और हर 3 महीने पर इनको संशोधित किया जाए। अपनी मांगें पूरी ना होने की स्थिति में ही दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने आने वाली 10 अगस्त को नो सीएनजी सेल का दिन रखने का फैसला लिया है।

English summary

Big news No CNG in Delhi know when and why

Next month means on the 10th of August, the drivers are going to have a lot of trouble because the Delhi Petrol Association has announced that on the 10th of the next month, under the No CNG sale, from 6 am to the night.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X