For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ेंगे कुल 4 भत्ते, जानिए डिटेल

|

नई दिल्‍ली, अप्रैल 25। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी और अच्छी खबर है। आपको मालूम होगा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ कर 34 फीसदी हो गया है। यानी अब एक बार फिर से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के और भी खुशखबरी है। दरअसल सरकार 4 अन्य भत्तों को बढ़ाने पर विचार कर रही है। यदि इन भत्तों में बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है तो कर्मचारियों के वेतन में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। आइए जानते हैं इन भत्तों के बारे में।

iPhone खरीदने का अच्छा मौका, सिर्फ 17 हजार रु में होगा आपकी जेब मेंiPhone खरीदने का अच्छा मौका, सिर्फ 17 हजार रु में होगा आपकी जेब में

कब से बढ़ेगा वेतन

कब से बढ़ेगा वेतन

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब अन्य और 4 भत्तों में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। इससे अगले महीने से कर्मचारियों की सैलेरी में इजाफा होने जा रहा है। अच्छी बात यह है कि कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों का यात्रा भत्ता और शहर भत्ता भी बढ़ेगा। हुआ यह है कि डीए में बढ़ोतरी के बाद इन दोनों भत्तों में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है।

अन्य दो भत्ते कौन से हैं

अन्य दो भत्ते कौन से हैं

यात्रा भत्ता और शहर भत्ते के अलावा और भी दो भत्तों में इजाफा होगा। ये हैं भविष्य निधि और ग्रेच्युटी। इन दोनों में भी इजाफा होगा। गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों के मासिक पीएफ और ग्रेच्युटी की कैल्कुलेशन बेसिक सैलेरी और डीए से की जाती है। ऐसे में साफ है कि महंगाई भत्ता बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा केंद्रीय कर्मचारियों को होगा।

4 भत्तों में इजाफा

4 भत्तों में इजाफा

जब डीए बढ़ेगा तो केंद्रीय कर्मचारियों के आवास किराया भत्ता और यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी होना लगभग तय हो जाएगा। यानी कर्मचारियों के एक साथ चार-चार भत्तों में वृद्धि होगी और उनकी सैलेरी में तेज बढ़त होगी।

दोगुना हुआ डीए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का डीए केवल 9 महीनों की अवधि में दोगुना हो गया है। बता दें कि कर्मचारियों के साथ ही पेंशनभोगियों को भी लाभ मिलेगा। उन्हें भी 34 फीसदी की दर से डीआर (महंगाई राहत) मिलेगा।

कुल कितने लोगों को फायदा

कुल कितने लोगों को फायदा

सरकार के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। मगर इससे सरकार पर खर्च का बोझ बढ़ेगा। सरकार को अतिरिक्त सालाना 9,455.50 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

और भी हैं मांग

और भी हैं मांग

अभी भी केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार पर 18 महीने का एरियर देने के लिए कह रहे हैं। वे इसके लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। कर्मचारियों दलील में सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हवाला दे रहे हैं। कर्मचारी संगठनों के अनुसार अदालत का फैसला है कि वेतन और भत्ते कर्मचारी का अधिकार है। पिछले साल अक्टूबर में कैबिनेट ने डीए को 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था। यह 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी था। इससे पहले जुलाई में सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बहाल करते हुए भत्ते की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी थी।

English summary

Big news for government employees total 4 allowances will increase know details

After the increase in dearness allowance, now the traveling allowance and city allowance of the employees will also increase. What has happened is that after the increase in DA, the way has been cleared for increase in both these allowances.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X