For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, लॉन्च किए 3 नए प्लान पर बंद किए ये 5 प्लान

|

नयी दिल्ली। बीएसएनएल के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने तीन नए पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 199 रुपये, 798 रुपये और 999 रुपये है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने 99 रुपये, 225 रुपये, 325 रुपये, 799 रुपये और 1125 रुपये की कीमत वाले पोस्टपेड प्लान बंद कर दिए हैं। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इन तीन नये प्लानों में मिलने वाले बेनेफिट के बारे में।

 

बीएसएनएल का 199 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 199 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का यह पोस्टपेड प्लान अब सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है क्योंकि इसने 99 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान खत्म कर दिया है। बीएसएनएल इस प्लान में मुंबई और दिल्ली के एमटीएनएल सर्कल सहित 300 मिनट की ऑफ-नेट वॉयस कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉलिंग की पेशकश कर रही है। ध्यान रहे कि बीएसएनएल लैंडलाइन या मोबाइल से खुद के नेटवर्क (बीएसएनएल) पर की जाने वाली कॉल को ऑन नेट कॉल कहा जाता है, जबकि अन्य नेटवर्कों के नंबर पर की जाने वाली कॉल को ऑफ नेट कॉल कहा जाता है। इस प्लान में 75 जीबी तक डेटा के साथ 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10.24 रुपये प्रति जीबी चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान में 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

बीएसएनएल का 798 रु वाला प्लान
 

बीएसएनएल का 798 रु वाला प्लान

इस पोस्टपेड प्लान में 50 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ कुल 150 जीबी तक डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10.24 रुपये प्रति जीबी चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान में मुंबई और दिल्ली में एमटीएनएल नेटवर्क सहित रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही इस प्लान में परिवार के 2 लोगों के कनेक्शन पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 जीबी डेटा और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।

बीएसएनएल का 999 रु वाला प्लान

बीएसएनएल का 999 रु वाला प्लान

इस प्लान में 75 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ कुल 225 जीबी तक डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान में भी आपसे 10.24 रुपये प्रति जीबी चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान में बाकी बेनेफिट 798 रु वाले ही हैं। बस इसमें 2 के बजाय परिवार के 3 लोगों को बेनेफिट मिलेंगे।

बंद किए प्लान का क्या होगा

बंद किए प्लान का क्या होगा

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा का मतलब है प्रतिदिन 250 मिनट, जिसके बाद ग्राहक से बेस प्लान टैरिफ पर शुल्क लिया जाएगा। बीएसएनएल ने 99 रुपये, 225 रुपये, 325 रुपये, 799 रुपये और 1125 रुपये के पोस्टपेड प्लान बंद कर दिए हैं। इन प्लान के मौजूदा ग्राहकों को बेनेफिट मिलते रहेंगे, मगर नए कनेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। वर्तमान में बीएसएनएल छह पोस्टपेड प्लान पेश कर रही है, जिनकी कीमत 199 रुपये, 399 रुपये, 525 रुपये, 798 रुपये, 999 रुपये और 1525 रुपये है।

ये हैं एडऑन प्लान

ये हैं एडऑन प्लान

इन प्लान्स के अलावा बीएसएनएल ने 150 और 250 रुपये वाले दो ऐड-ऑन प्लान भी जारी किए हैं जिनमें आपको क्रमश: 40 जीबी डेटा और 70 जीबी हाई-स्पीड फ्री डेटा मिलेगा।

BSNL : नेटवर्क आ रहे खराब तो ऐसे करें शिकायत, बढ़ जाएगी डेटा स्पीडBSNL : नेटवर्क आ रहे खराब तो ऐसे करें शिकायत, बढ़ जाएगी डेटा स्पीड

English summary

Big news for BSNL customers these 5 plans discontinued but 3 new plans launched

There is big news for postpaid customers of BSNL. Government telcom company BSNL has introduced three new postpaid plans. These plans are priced at Rs 199, Rs 798 and Rs 999.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X