For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी खबर : यस बैंक से हटा प्रतिबंध, शुरू हुईं बैंकिंग सेवाएं

|

नयी दिल्ली। यस बैंक के ग्राहकों के लिए शानदार खबर आई है। बैंक ने अपनी सभी बैंकिंग सुविधाएं शुरू कर दी हैं। बैंक पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गयी हैं। ट्विटर पर घोषणा करते हुए यस बैंक ने कहा है कि हमारी बैंकिंग सेवाएं अब चालू हो गईं हैं। आप हमारी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों के संयम और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है। बता दें कि यस बैंक में फंड की हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद आरबीआई ने इस पर कई पाबंदियां लगा दी थीं। ग्राहकों के लिए भी महीने में अधिकतम 50000 रुपये की निकासी सीमा तय कर दी गयी थी।

 
बड़ी खबर : यस बैंक से हटा प्रतिबंध, शुरू हुईं बैंकिंग सेवाएं

क्या कहा बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने
यस बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर प्रशांत कुमार ने कहा था कि यस बैंक के सभी एटीएम में भरपूर पैसा है और नकदी की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने कहा कि यस बैंक की टीम ग्राहकों से संपर्क कर रही है। उनके अनुसार यस बैंक की एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। यस बैंक को संकट से निकालने के लिए एसबीआई सहित 8 बैंक आगे आये हैं, जो इसमें निवेश करेंगे। बता दें कि यस बैंक ने अपने बोर्ड के पुनर्गठन को पहले ही मंजूरी दे दी है, जिससे प्रशांत कुमार बैंक के नये एमडी और सीईओ होंगे। वे 26 मार्च से यस बैंक में अपना चार्ज संभालेंगे। कुमार एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।

 

कब से लगी थी पाबंदियां
यस बैंक की खराब हालत को देखते हुए आरबीआई ने इसी महीने की 6 तारीख को इस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। इससे ग्राहकों को भी परेशानी हुई, क्योंकि उनके लिए 50000 रुपये की निकासी सीमा तय कर दी गयी थी। पर इसे बचाने के लिए आरबीआई ने एक योजना पेश की, जिसके तहत एसबीआई 7250 करोड़ रुपये के निवेश से इसकी 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक भी यस बैंक में निवेश करेंगे।

RBI Governor : फिलहाल रेपो रेट में कटौती नहीं, यस बैंक और कोरोनावायरस पर रहेगा ध्यानRBI Governor : फिलहाल रेपो रेट में कटौती नहीं, यस बैंक और कोरोनावायरस पर रहेगा ध्यान

English summary

Big news ban lifted from Yes Bank banking services started

The Reserve Bank had imposed several restrictions on Yes Bank after the money laundering case surfaced. A maximum withdrawal limit of 50000 rupees was also fixed for the customers.
Story first published: Wednesday, March 18, 2020, 19:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X