For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Big Deal : एक्सिस बैंक 2 अरब डॉलर में खरीदेगा सिटी इंडिया की रिटेल एसेट

|

नई दिल्ली, मार्च 30। निजी ऋणदाता एक्सिस बैंक ने सिटी इंडिया की रिटेल एसेट को खरीद लिया है, जिसका टर्नओवर लगभग 2 अरब डॉलर है। इस डील की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अक्टूबर में सामने आई थी कि एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक ने भारत में सिटी के कंज्यूमर बिजनेस के लिए बाइंडिंग्स बिड्स या बोली लगाई थीं। सिंगापुर के डीबीएस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने डील का वैल्युएशन किया था लेकिन बोली नहीं लगाई थी। बता दें कि एक्सिस बैंक 8.6 मिलियन कार्ड के कुल आधार के साथ क्रेडिट कार्ड का चौथा सबसे बड़ा जारीकर्ता है। इसकी रिटेल बुक करीब 4 लाख करोड़ रुपये की है। वहीं, कोटक के पास 30 लाख का कार्ड बेस है।

Big Deal : देश की दोनों सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन का होगा विलय, जानिए डिटेलBig Deal : देश की दोनों सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन का होगा विलय, जानिए डिटेल

सिटी का कारोबार

सिटी का कारोबार

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सिटी की रिटेल बुक करीब 68,000 करोड़ रुपये की है, जिसमें से रिटेल लोन करीब 28,000 करोड़ रुपये का है। हालांकि सिटी भारत का छठा सबसे बड़ा कार्ड जारीकर्ता है, पर इसने कार्ड खर्च में बाजार हिस्सेदारी खो दी है। एक दशक पहले ये 20% से गिर कर अब 4% तक घट गयी है। हालांकि, इसने इंडस्ट्री के औसत से लगातार प्रति कार्ड 15-25% अधिक खर्च किया है। पोर्टफोलियो में प्रीमियम और कॉर्पोरेट सैलेरी अकाउंट कार्ड का कॉम्बिनेशन सिटी बिजनेस को बोलीदाताओं के लिए आकर्षक बनाता है।

बैंक की 35 शाखाएँ

बैंक की 35 शाखाएँ

भारत में सिटी के कंज्यूमर बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट शामिल हैं। देश में बैंक की 35 शाखाएँ हैं और कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में 4,000 लोग कार्यरत हैं। यह इसके कुल बिजनेस में एक तिहाई का योगदान देता है लेकिन प्रोफिटेबिलिटी के मामले में, कॉर्पोरेट बैंकिंग का हिस्सा 80 फीसदी से अधिक है।

भारतीय यूनिट की बाजार हिस्सेदारी

भारतीय यूनिट की बाजार हिस्सेदारी

कुल मिलाकर, सिटी बैंक की एडवांस और डिपॉजिट की भारतीय यूनिट की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 0.6% और 1.1% है। भारत में, सिटीबैंक के 25 लाख से अधिक रिटेल ग्राहक और 12 लाख बैंक खाते हैं। भारत का कारोबार बैंक की वैश्विक पुस्तक में 1.5% लाभ का योगदान देता है।

रिटेल बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला

रिटेल बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला

सिटी बैंक ने अपनी पहली महिला सीईओ जेन फ्रेजर के तहत पूंजी के संरक्षण और हाई-यील्डिंग रेवेन्यू स्ट्रीम्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 13 बाजारों में रिटेल बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला किया। सिटी मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि वर्तमान में बाहर निकलने की प्रक्रिया चल रही है और यह इस प्रोसेस को समय पर पूरा करने का प्रयास करेगा।

English summary

Big Deal Axis Bank to buy retail assets of Citi India for 2 billion dollar

Citi has a retail book of around Rs 68,000 crore, of which retail loans are around Rs 28,000 crore. Although Citi is India's sixth largest card issuer, it has lost market share in card spends.
Story first published: Wednesday, March 30, 2022, 12:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X