For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Best Top 10 Electric Scooters : चेक करें कीमत और फीचर्स

|

Electric Scooter: क्या आप घूमने के लिए पर्यावरण के अनुकूल और मजेदार तरीके की तलाश कर रहे हैं, यदि हां, तो यह स्टोरी आपके लिए ही है। आज हम आपसे 2022 की टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के विषय में चर्चा करेंगे। भारत ने पिछले कुछ सालो में ऑन-रोड इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में मजबूत वृद्धि देखी है। हाल के महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। ईंधन की बढ़ती कीमतों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ाई है। चलिए आपको टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top 10 electric scooter in india) के विषय में जानकारी देते हैं।

 
Best Top 10 Electric Scooters : चेक करें कीमत और फीचर्स

ओला S1

ओला एस1 ओला का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। आज इसकी लोकप्रियता भारत में तेजी से बढ़ी है। लॉन्च होने से पहले ही, लोगों ने बड़ी संख्या में वाहन के लिए प्री-रजिस्टर किया था। 121 किलोमीटर की राइडिंग रेंज और 90 किमी/घंटा की अपर स्पीड लिमिट के साथ यह ई-स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प है।

 

टीवीएस आईक्यूबीई इलेक्ट्रिक

TVS भारत में सबसे प्रसिद्ध दोपहिया ब्रांडों में से एक है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 78 किमी / घंटा की अपर स्पीड लीमिट और 75 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ आता है।

एथर 450X

भारत में शीर्ष 10 (Top 10 electric scooter in india) इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हमारी सूची में तीसरा एथर 450X है। इस प्रीमियम ई-स्कूटर में नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक प्लेयर और कॉल रिजेक्ट फीचर के साथ 7 इंच का डैशबोर्ड है। इसमें मोनो-शॉक सस्पेंशन सिस्टम, टू-डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग असिस्ट की सुविधा भी है।

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन

यह ई-स्कूटर रेट्रो लुक में आता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स, रिमूवेबल बैटरी, एलईडी हेडलैंप, रिमोट लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म और हीरो इलेक्ट्रॉन फोटॉन द्वारा दी जाने अन्य विशेष सुविधा है।

बजाज चेतक

Best Top 10 Electric Scooters : चेक करें कीमत और फीचर्स

बजाज चेतक एक समय भारत में सबसे प्रसिद्ध स्कूटरों में से एक था। यह ई-स्कूटर के आधुनिक स्वरूप के साथ पुराने मॉडल के रेट्रो लुक को जोड़ती है।


ओकिनावा रिज प्लस

यह स्कूटर रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है। यह सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायक ब्रेकिंग सिस्टम को सहायता देता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज देती है।

सरल एक

यह रिज लाइनअप का स्कूटर है, स्कूटर रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है, यह सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक रूप से सहायक ब्रेकिंग सिस्टम को सहायता देता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है।

बाउंस इन्फिनिटी E1

स्कूटर, दिलचस्प रूप से, अपने पुराने स्कूटर से छोटे आधार के हेडलाइट और एर्गोनोमिक यूनिबॉडी, डिस्क-ब्रेक और संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ ट्यूबलेस टायर के साथ आता है।


हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स रियर ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ उपलब्ध है, यह स्कूटर चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है। ऑप्टिमा सीएक्स डुअल बैटरी वैरिएंट में भी उपलब्ध है। डुअल बैटरी वैरिएंट होने के कारण इसके दाम अधिक हैं।

एम्पीयर वी48

लंबी दूरी की यात्रा न करना हो तो यह स्कूटर एकदम सही है। इस स्कूटर की रेंज भी कम है और चार्जिंग में भी अधिक समय लेता है। यह दिन भर में 40 किलोमिटर की यात्रा के लिए सही विकल्प है।

Best Top 10 Electric Scooters : चेक करें कीमत और फीचर्स


टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत

ओला एस- 1 97,706 रुपए, रेंज 121 किमी

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक- 92,986 रुपए, रेंज 75 किमी

एथर 450X - 1,40,121 रुपए, रेंज 70 कीमी

हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन- 80,940 रुपए, रेंज- 108 किमी

बाजा चेतक- 1,42,297 रुपए, रेंज- 80-95 किमी

ओकिनावा रिज प्लस- 69,783 रुपए, रेंज- 120 किमी

सिंपल वन- 1,10,000 रुपए, रेंज- 300 कीमी

बाउंस इन्फिनिटी E1 - 69,783 रुपए, रेंज - 85 कीमी

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स- 62,190 रुपए, रेंज- 82 किमी

IT शेयर खरीदें हैं, तो जानिए कितना पैसा डूब चुका हैIT शेयर खरीदें हैं, तो जानिए कितना पैसा डूब चुका है

English summary

Best Top 10 Electric Scooters: Check Price and Features

Today we will discuss with you the top 10 electric scooters of 2022.
Story first published: Wednesday, October 26, 2022, 16:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?