For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसा पैसा : 2022 का सबसे शानदार शेयर, दिया 2277 फीसदी रिटर्न

|
बरसा पैसा : 2022 का सबसे शानदार शेयर, दिया 2277 फीसदी रिटर्न

Multibagger Stocks : इक्विटी के निवेशकों के लिए साल 2022 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इसके बावजूद भी कई सारे शेयर ऐसे रहे है। जिन्होंने अपने निवेशको को बेहतर रिटर्न दिया है। आज हम आपसे जिस शेयर के बारे में बात कर रहे है। ये शेयर इस वर्ष का सबसे बड़ा मल्टीबैगर शेयर में से एक है। यह कंपनी कोयले की आपूर्ति करने वाली कंपनी है। इस कंपनी की किस्मत ऊर्जा संकट के समय चमक गई है। हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे है। इस कंपनी का नाम हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड है। इस कंपनी का पहले नाम भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड था। अगर हम इस शेयर की बात करते है, तो फिर इस वर्ष ये शेयर 2,277 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। इस शेयर की कीमत इस वर्ष की शुरुआत में 3 रुपये थी। अभी इस 66 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह जो कंपनी है। ये कोयला ट्रेडिंग और बुनियादी ढांचे से जुड़ी है। हेमांग रिसोर्सेज आयातित और स्वदेशी कोयला बेचती है। हेमांग रिसोर्सेज कंपनी भारत के भीतर ही व्यापार करता है और स्टीवडोरिंग और रसद सर्विसेज भी प्रदान करता है।

 

कमाल का IPO : पहले दिन ही पैसा किया लगभग डबल, जानिए डिटेलकमाल का IPO : पहले दिन ही पैसा किया लगभग डबल, जानिए डिटेल

सितंबर की समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 155.53 करोड़ रु था

सितंबर की समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 155.53 करोड़ रु था

भले ही यह पेनी स्टॉक हो, जिसमें लोग बेहद कम ही भरोसा करते हैं, लेकिन हेमांग रिसोर्सेज के जो राजस्व हैं उसमें बेहतर वृद्धि देखी गई है। सितंबर 2022 की समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 155.53 करोड़ रुपये था। वहीं अगर हम इस अवधि में शुद्ध लाभ की बात करते है, तो फिर वो 19.52 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-अक्टूबर में कोयले का आयात 38.84 मिलियन टन था
 

अप्रैल-अक्टूबर में कोयले का आयात 38.84 मिलियन टन था

इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर में बिजली क्षेत्र द्वारा कोयले का जो आयात है। वो 38.84 मिलियन टन था। 7 दिसंबर को संसद को इस बात को सूचित किया गया था। मीडिया रिपोर्टस् के अन देश में आयातित कोयले की जो लागत है। वो पिछले साल की तुलना में 2022-23 में 35 प्रतिशत की संभावना है। हेमंग रिसोर्सेज जैसे जो कोयला आपूर्तिकर्ता है उनको इसकी मांग में बढ़ोतरी की वजह से और इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से काफी लाभ हुआ है।

कई बार बदला गया नाम

कई बार बदला गया नाम

कंपनी का नाम कई बार बदला गया है। साल 1993 में हेमांग रिसोर्सेज मूल रुप से बीसीसी हाउसिंग फाइनेंस एंड लीजिंग कंपनी लिमिटेड नाम से एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था। इसका नाम 1994 में और फिर 2006 में भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बदला गया। फिर आखिरी में इसका नाम 2015 में बदला गया और इसका नाम हेमांग रिसोर्सेज रखा गया और इसका मुख्य बिजनेस भी बदल दिया गया और इसका मुख्य बिजनेस अब कोयला बिजनेस है।

नोट : यहां पर केवल शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी को दी गई है, न कि निवेश की सलाह दी गयी है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट पर रिस्क होता है। अगर आप यहां इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पहले अपने एडवाइजर से कंसल्ट करें।

English summary

Best stock of 2022 gave 2277 perchantage return

The year 2022 has been very volatile for equity investors. Despite this, many stocks have remained like this. Which has given better returns to its investors. The share we are talking about with you today. This stock is one of the biggest multibagger stocks of this year. This company is a coal supplying company.
Story first published: Friday, December 23, 2022, 14:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X