For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयरों में निवेश : यहां बरसेगा पैसा, FD और बचत योजनाएं रह जाएंगी पीछे

|

नयी दिल्ली। अगर आप निवेश नहीं करते तो जितना जल्दी हो सके शुरू कीजिए। उस जगह निवेश कीजिए जहां आपको जोखिम कम लगता हो। इनमें एफडी, छोटी बचत योजनाएं और म्यूचुअल फंड शामिल हैं। अगर आप जोखिम ले सकते हैं तो शेयर बाजार एक अच्छा ऑप्शन है। शेयर बाजार में जोखिम के साथ-साथ तगड़े रिटर्न की बहुत अधिक संभावना रहती है। पिछले कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरा सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 267.47 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 109.95 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़ कर 12,969 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में निवेश से पहले जानकारों की राय जरूर लें। आप ब्रोकिंग फर्म की भी मदद ले सकते हैं, जो अच्छे शेयरों में पैसा लगाने के लिए आपकी सहायता करती हैं। यहां अलग-अलग ब्रोकिंग फर्म की सलाह के आधार पर हम 10 बढ़िया शेयरों की जानकारी देंगे। आने वाले समय में ये शेयर 29 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं, जो एफडी और छोटी बचत योजनाओं को मुकाबले कहीं बेहतर है।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी

जेएम फाइनेंशियल ने यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी को खरीदने की सलाह दी है। ये शेयर इस समय 549 रु पर है। पर इसके लिए टार्गेट 700 रु है। इस लिहाज से ये करीब 27 फीसदी तक ऊपर जा सकता है। यूटीआई एएमसी मजबूत ब्रांड पहचान और रिटेल में अच्छी मौजूदगी, इक्विटी फंड के प्रदर्शन में सुधार और लाभप्रदता बढ़ने की उम्मीद से ये शेयर बढ़िया ऑप्शन है।

सुदर्शन केमिकल

सुदर्शन केमिकल

सुदर्शन केमिकल का शेयर इस समय 470.60 रु पर है। ये शेयर 550 रु तक जा सकता है। यानी इमें करीब 17 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है। इस शेयर के लिए टार्गेट और खरीदारी की सलाह एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर इस समय 839.05 रु पर है। जबकि ये 26 फीसदी तेजी के साथ 1060 रु तक जा सकता है। इस शेयर को शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की फाइनेंशियल स्थिति काफी अच्छी है।

सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स

सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स

सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर इस समय 125.15 रु पर है, मगर ये शेयर 29 फीसदी रिटर्न के साथ 162 रु तक जा सकता है। बता दें कि 162 रु इस शेयर का टार्गेट है। सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स ने कोरोना काल में जुलाई-सितंबर तिमाही में अच्छी रिकवरी प्राप्त की है।

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज का शेयर इस समय 1576.35 रु पर है। ये शेयर 18 फीसदी ऊपर जा सकता है। इस शेयर के लिए 1871 रु का टार्गेट है। कंपनी एक प्रमुख ऑटो-कंपोनेंट कंपनी है।

वी-मार्ट रिटेल

वी-मार्ट रिटेल

वी-मार्ट रिटेल में 11 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है। ये शेयर मौजूदा 2252.30 रु से चढ़ कर 2496 रु पर पहुंच सकता है। वी-मार्ट यूपी और बिहार के बाजारों में एक प्रमुख वैल्यू फैशन रिटेलर है।

अल्केम लैब्स

अल्केम लैब्स

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अल्केम लैब्स का शेयर 2841.65 रु से 16 फीसदी ऊपर जा सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 3315 रु का टार्गेट दिया है। इसकी एंटी-इन्फ़ेक्टिव में रैंक 1, गैस्ट्रो में रैंक 3, विटामिन सेगमेंट में रैंक 3 है।

हीडलबर्ग सीमेंट

हीडलबर्ग सीमेंट

हीडलबर्ग सीमेंट के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 230 रु के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस समय ये शेयर 208.25 रु पर है। यानी यहां से आपको 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

एम्फैसिस

एम्फैसिस

इस समय एम्फैसिस का शेयर 1,315.70 रु पर है। मगर ये शेयर 1630 रु तक जा सकता है। यानी एम्फैसिस में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता है। कंपनी को नये ऑर्डर मिलने बरकरार हैं।

श्री दिग्विजय सीमेंट

श्री दिग्विजय सीमेंट

श्री दिग्विजय सीमेंट इस समय 59.90 रु पर है, पर ये शेयर 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इस शेयर के लिए 75 रु का टार्गेट रखा गया है। अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के अनुसार कच्चे माल की कम लागत और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी से इसके मार्जिन में सुधार होगा।

1 लाख रु के सीधे बन गए 75 लाख रु और वो भी एक साल में, जानिए कैसे1 लाख रु के सीधे बन गए 75 लाख रु और वो भी एक साल में, जानिए कैसे

English summary

best shares to Investment FD and savings schemes will be left behind

Before investing in the stock market, consult experts. You can also take help of a broking firm, which helps you to invest in good stocks.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 18:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X