For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Best Selling Car 2019 : जानिये कारों के नाम और उनकी कीमत

|

नयी दिल्ली। साल 2019 में जिन कारों को सबसे अधिक पसंद किया गया उसमें दूसरे नंबर पर रही मारुति की ऑल्टो। पूरे साल में मारुति ऑल्टो की 2,08,087 यूनिट्स बिकीं। मारुति ऑल्टो के इस समय पेट्रोल और डीजल के मिला कर 9 वेरिएंट हैं। ऑल्टो 6 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें सुपीरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्रीन, सेरुलियन ब्लू और अपटाउन रेड शामिल हैं। ऑल्टो का मुकाबला रिनॉल्ट क्विड, डेटसन रेडी-गो, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो से माना जाता है। आइये जानते हैं ऑल्टो के सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमत।

मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी

मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी

मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी की कीमत 2.95 लाख रुपये है। ये मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 एसटीडी पेट्रोल वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी opt

मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी opt

मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी opt की कीमत 3 लाख रुपये है। ये मॉडल भी 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 एसटीडी opt पेट्रोल वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई
 

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई की कीमत 3.53 लाख रुपये है। ये मॉडल भी 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 एलएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt की कीमत 3.57 लाख रुपये है। ये मॉडल भी 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt पेट्रोल वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई की कीमत 3.76 लाख रुपये है। ये मॉडल भी 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 वीएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस

मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस की कीमत 3.90 लाख रुपये है। ये मॉडल भी 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस पेट्रोल वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई एस-सीएनजी

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई एस-सीएनजी

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई एस-सीएनजी की कीमत 4.33 लाख रुपये है। ये मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 एलएक्सआई एस-सीएनजी सीएनजी वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt एस-सीएनजी

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt एस-सीएनजी

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt एस-सीएनजी की कीमत 4.36 लाख रुपये है। ये मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो 800 एलएक्सआई opt एस-सीएनजी सीएनजी वेरिएंट है।

मारुति ऑल्टो के10

मारुति ऑल्टो के10

मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 3.60 लाख रुपये है। इसका पेट्रोल मॉडल 23.95 किलोमीटर और सीएनजी मॉडल 32.26 किलोमीटर का माइलेज देता है।

ये है मारुति सुजुकी की कारों की प्राइस लिस्ट :

ये है मारुति सुजुकी की कारों की प्राइस लिस्ट :

- मारुति ऑल्टो 800 : 2.88 लाख रुपये से 4.09 लाख रुपये
- मारुति स्विफ्ट : 5.14 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये
- मारुति बलेनो : 5.58 लाख रुपये से 8.9 लाख रुपये
- मारुति विटारा ब्रेजा : 7.62 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये
- मारुति वैगन आर : 4.42 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये
- मारुति डिजायर : 5.82 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये
- मारुति अर्टिगा : 7.54 लाख रुपये से 11.2 लाख रुपये
- मारुति सिलेरियो : 4.26 लाख रुपये से 5.43 लाख रुपये
- मारुति ऑल्टो के10 : 3.6 लाख रुपये से 4.39 लाख रुपये
- मारुति सीएज : 8.19 लाख रुपये से 11.38 लाख रुपये
- मारुति एस-क्रॉस : 8.8 लाख रुपये से 11.43 लाख रुपये
- मारुति इग्निस : 4.74 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये
- मारुति ईको : 3.61 लाख रुपये से 4.75 लाख रुपये
- मारुति एस-प्रेसो : 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल6 : 9.79 लाख रुपये से 11.46 रुपये
- मारुति सिलेरियो एक्स : 4.75 लाख रुपये से 5.52 लाख रुपये
- मारुति बलेनो आरएस : 7.88 लाख रुपये

ये हैं मारुति की 5 आने वाली कारें और उनके संभावित प्राइस :

ये हैं मारुति की 5 आने वाली कारें और उनके संभावित प्राइस :

- मारुति अर्टिगा स्पोर्ट : 8.3 लाख रुपये
- मारुति एक्सएल 5 : 5 लाख रुपये
- मारुति विटारा ब्रेजा 2020 : 10 लाख रुपये
- मारुति इग्निस 2020 : 5 लाख रुपये
- मारुति ग्रैंड विटारा : 22.7 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है मारुति

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है मारुति

बता दें कि बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से मारुति देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। मारुति ने पेट्रोल और डीजल कारों के अलावा भारतीय बाजार में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वाहनों के साथ-साथ स्मार्ट हाइब्रिड वाहनों को भी पेश किया है। वर्तमान में कंपनी की 70 प्रतिशत गाड़िया 8 मॉडल के साथ बीएस6 तकनीक वाली है। साथ ही यह भारत में पहले ही 3 लाख से अधिक बीएस6 कारों की बिक्री कर चुकी है। नवंबर में मारुति ने अपनी शुरुआत से अब तक 2 करोड़ से अधिक वाहनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें - Best Selling Car 2019 : मारुति डिजायर, जानिये सभी मॉडलों की कीमत

English summary

Best Selling Car 2019 This car has been liked a lot know the price of every model

The Maruti Alto 800 STD is priced at Rs 2.95 lakh. This model gives a mileage of 22.05 kilometers per liter. Alto 800 is a STD petrol variant.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X