For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Best रेटिंग वाला Bluechip Mutual Fund, करा चुका है 69 फीसदी मुनाफा

|

नई दिल्ली, जनवरी 19। पिछले 2 वर्षों में घरेलू निवेशकों ने भारतीय इक्विटी बाजारों में काफी विश्वास दिखाया है। यदि सीधे शेयरों में नहीं, तो वे म्यूचुअल फंड के रास्ते कंपनियों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। पिछले 2 सालों में ज्यादातर कंपनियों के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि आप डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते तो हम आपको एक ब्लूचिप म्यूचुअल फंड की जानकारी देंगे। ये आपको सुरक्षा के साथ अच्छा रिटर्न दिला सकता है। क्योंकि ये फंड लार्ज-कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है, जिनमें जोखिम बहुत कम होता है। एक और बात कि इस फंड को रेटिंग एजेंसी से टॉप रेटिंग भी मिली है।

 

Fixed income : ऐसे चुनें सही Debt Mutual Fund, पैसे से बनेगा पैसाFixed income : ऐसे चुनें सही Debt Mutual Fund, पैसे से बनेगा पैसा

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान-ग्रोथ

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान-ग्रोथ

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान सबसे अच्छे ब्लूचिप म्यूचुअल फंड एसआईपी में से एक है, जो निवेशकों के लिए इस समय उपलब्ध है। इसने लंबी अवधि में आकर्षक रिटर्न दिया है। केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड की एनएवी 43.11 रु और इस फंड का साइज 5690.59 करोड़ रु और एक्सपेंस रेशियो 1.94 फीसदी है, जो कैटेगरी के एवरेज 2.30% से काफी कम है। बाजार औसत की तुलना में इस फंड का एक्सपेंस रेशियो कम है, जिससे आपको बेहतर मुनाफा मिल सकता है। हाई एक्सपेंस रेशियो निवेशकों के लिए एक बोझ हो सकता है।

फंड का साइज होता है अहम
 

फंड का साइज होता है अहम

इसके अलावा, फंड साइज का मतलब म्यूचुअल फंड की कुल मार्केट वैल्यू, जो इसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट होती है। केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान के फंड का साइज अन्य समान फंडों की तुलना में अच्छा है। तो, यह आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी के बारे में बेहतर लिक्विडिटी का आश्वासन दे सकता है। यानी आप जब चाहे अपना पैसा निकाल सकते हैं।

कितना दिया है रिटर्न

कितना दिया है रिटर्न

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान के एसआईपी का फुल रिटर्न आकर्षक है। पिछले 1 साल में इसका एसआईपी रिटर्न 13.50 फीसदी और पिछले 2 वर्षों में इसने 38.55% रिटर्न प्राप्त दिया है। पिछले 3 वर्षों में इसने 50.30% रिटर्न प्राप्त दिया है। मगर पिछले 5 वर्षों में इसने 69.00% रिटर्न प्राप्त दिया है। वहीं पिछले 10 सालों में इसने 139.65% रिटर्न दिया है। इस फंड के एसआईपी का वार्षिक रिटर्न पिछले 2 वर्षों में 34.77% और पिछले 3 वर्षों में 28.27% रहा है।

अब जानिए नॉन-एसआईपी रिटर्न

अब जानिए नॉन-एसआईपी रिटर्न

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड - रेगुलर प्लान का एब्सॉल्यूट (नॉन-एसआईपी) म्यूचुअल फंड रिटर्न 5 साल से अधिक की अवधि में सबसे अच्छा है। पिछले 1 साल में इसका 27.02% रिटर्न रहा है। पिछले 2 वर्षों में इसने 54.85%, पिछले 3 वर्षों में 83.84% और पिछले 5 वर्षों में इसने 138.57% रिटर्न दिया है। इसके अलावा पिछले 1 वर्ष में केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड का वार्षिक रिटर्न 27.02% रहा, जबकि कैटेगरी का एवरेज रिटर्न 24.07% है।

मिली है 5 स्टार रेटिंग

मिली है 5 स्टार रेटिंग

इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है। केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड की टॉप इक्विटी होल्डिंग्स में इंफोसिस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, स्टेट बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

English summary

Best rated Bluechip Mutual Fund has made 69 percent profit

The full returns of the SIP of Canara Robeco Bluechip Equity Fund - Regular Plan are attractive. In the last 1 year its SIP returns of 13.50 per cent and in the last 2 years it has given 38.55% returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X