For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Best Milage Bike : कीमत 70 हजार रु से कम, फीचर्स हैं शानदार

|

नई दिल्ली, सितंबर 18। जब हम मार्केट में 70 हजार रु से कम की बाइक की बात करते हैं तो फिर 2 बाइक बाजार सबसे अधिक पापुलर है। इसमें पहली बाइक बजाज प्लेटिना 110 हैं और दूसरी बाइक टीवीएस स्पोर्ट्स हैं। लोगों के मन में हमेशा ये दुविधा रहती है। कि इन दोनों बाइक में से कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए और क्यों खरीदनी चाहिए। अगर आपके मन में भी ये दुविधा हैं तो फिर चलिए आज दोनों बाइक का कंपेरिजन करके जानने की कोशिश करते हैं। कौन सी बाइक आपके खरीदने के लिए बेहतर हैं।

 

Business Idea : ये है कमाल का पेड़, कराएगा तगड़ी कमाईBusiness Idea : ये है कमाल का पेड़, कराएगा तगड़ी कमाई

बजाज प्लेटिना 110 का इंजन

बजाज प्लेटिना 110 का इंजन

बजाज प्लेटिना 110 में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम हैं। इसके साथ ही इस बाइक में 115.45 सीसी के 4- स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर सिस्टम का भी उपयोग किया गया हैं। ये इंजन 7 हजार आरपीएम पर 6.33 केडब्ल्यू का पावर आउटपुट देता है। 5 हजार आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ता हैं। इस बाइक की हाइएस्ट स्पीड की बात करें तो इसकी बाइक की हाइएस्ट स्पीड 90 किमी प्रति घंटा हैं। 11 लीटर का फ्यूल सिस्टम मिलता है। इस बाइक में।

टीवीएस स्पोर्ट्स का इंजन
 

टीवीएस स्पोर्ट्स का इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो टीवीएस स्पोर्ट बाइक में एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन टेक्नोलॉजी दिया गया हैं। इसके साथ ही इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर का उपयोग किया गया हैं। इस बाइक में 4 स्पीड गियर ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक की भी अधिकतम स्पीड की बात करे तो इस बाइक की भी अधिकतम स्पीड 90 किमी हैं। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।

बजाज प्लेटिना 110 फीचर्स और कीमत 

बजाज प्लेटिना 110 फीचर्स और कीमत 

बजाज प्लेटिना 110 की लंबाई 2006 मिमी, ऊंचाई 1100 मिमी, चौड़ाई 741 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 और व्हीलबेस 1255 मिमी है। इसके फ्रंट में 80/100-17, 46पी, ट्यूबलेस टायर दिया गया हैं। रियर में  80/100-17, 53पी, ट्यूबलेस टायर दिया गया है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक 70 किमी से ज्यादा की माइलेज देती हैं। इसकी शुरुआती कीमत बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम में 69216 रु हैं।

टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का फीचर्स और माइलेज

टीवीएस स्पोर्ट्स की लंबाई 1950 मिमी हैं। इसकी चौड़ाई 705 मिमी हैं। इसकी ऊंचाई 1080 मिमी हैं और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी और व्हीलबेस 1236 मिमी है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक और पीछे की ओर 5 स्टेप एड्जस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर का उपयोग किया गया हैं। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो 70 किमी प्रति घंटा से अधिक हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम में कीमत 60130 रु से 66493 रु से बीच हैं।

English summary

Best Mileage Bike Price is less than Rs 70 thousand features are great

When we talk about bikes under 70 thousand rupees in the market, then 2 bike market is the most popular. The first bike in this is Bajaj Platina 110 and the second bike is TVS Sports.
Story first published: Sunday, September 18, 2022, 14:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X