For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुनाफे का सौदा : दिल्ली के इस पॉश इलाके में आधी कीमत पर मिल रहा घर

|

नयी दिल्ली। अपना घर होना सभी का सपना होता है। दिल्ली जैसे शहर में अपना घर होना और भी बड़ी बात है। दिल्ली जैसे महंगे शेयरों में अपना घर खरीदना सभी के बजट में भी नहीं होता। इसलिए दूसरे शहरों से आए लोग अक्सर अपना घर खरीदने के बजाय किराए पर रहते हैं। मगर यदि आप दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में कई मकान आधी कीमत पर बिक रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के लुटियंस जोन की। आइए जानते हैं लुटियंस जोन में कितनी कीमत पर मिल रहे हैं घर।

कितने सस्ते हुए घर

कितने सस्ते हुए घर

दिल्ली के लुटियंस इलाके में घर सस्ते मिल रहे हैं, मगर ये आम आदमी के बजट में नहीं हैं। इस इलाके में मकानों के दाम 10-15 फीसदी तक घटे हैं। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसा कुछ मकानों की कीमतों में 25 से 50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। ये वो रेट हैं जो खुद मकान मालिक मांग रहे हैं। इस खूबसूरत इलाके में जो मकान पहले 75-300 करोड़ रुपये की रेंज में थे उन्हें अब 65-270 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है।

क्या है रेट घटने की वजह

क्या है रेट घटने की वजह

लुटियंस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमतों में आई इस भारी गिरावट के पीछे कोरोना संकट है। कोरोना संकट की वजह से 28 किमी क्षेत्र में फैले इस इलाके मे घरों के दाम गिर गए हैं। बता दें कि इस इलाके में ढेरों कोठियां और बंगले हैं, जिनमें नेता और बड़े अधिकारी रहते हैं।

बंगलों की कीमतों में गिरावट

बंगलों की कीमतों में गिरावट

रिपोर्ट बताती है कि कई प्रॉपर्टीज आपको भारी छूट पर मिल सकती हैं। जैसे कि पृथ्वीराज रोड पर मौजूद एक बंगला है जो पहले 375 करोड़ रुपये कीमत का था। मगर अब इसकी कीमतों में 100 करोड़ रुपये की कमी आई है। यानी इस बंगले को 275 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह अमृता शेरगिल मार्ग पर मौजूद एक बंगले का रेट 500 करोड़ रुपये था। मगर अब इसका दाम 350 करोड़ रुपये रह गया है। गोल्फ लिंक्स में एक बंगले को पहले के 150 करोड़ रुपये के मुकाबले अब 120 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है।

प्रति वर्ग यार्ड 4 लाख रु तक की गिरावट

प्रति वर्ग यार्ड 4 लाख रु तक की गिरावट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई घरों के मालिक प्रॉपर्टी बेचने के लिए काफी उत्सुक है। वे अपना घर आधी कीमत पर बेचने को तैयार हैं। जहां तक प्रति वर्ग यार्ड का सवाल है तो इस इलाके में कई जगह (पृथ्वीराज रोड, अमृता शेरगिल मार्ग सहित) ये रेट 10-12 लाख रु से गिर कर 8-10 लाख रु पर आ गया है। 10-12 लाख रु प्रति वर्ग यार्ड का रेट कोरोना संकट से पहले का है।

इन दिग्गजों के हैं घर

इन दिग्गजों के हैं घर

अगर आप इस इलाके में घर खरीदते हैं तो कई बड़े लोग आपके पड़ोसी हो सकते हैं। लुटियंस जोन में जो बड़े कारोबारी रहते हैं उनमें एलएन मित्तल, सुनील मित्तल और नवीन जिंदल के अलावा विजय शेखर शर्मा भी शामिल हैं।

घर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रॉपर्टी खरीदना हो गया सस्ताघर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रॉपर्टी खरीदना हो गया सस्ता

English summary

best deal in this posh area of Delhi you can get home at half price

Homes in Lutyens area of Delhi are getting cheap, but they are not in the budget of the common man. The prices of houses in this area have come down by 10-15%.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X