For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 स्टार रेटिंग वाले बेस्ट 5 Flexi Cap Mutual Funds, पैसा रहेगा सेफ और होगा मुनाफा

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 14। शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है। इस बीच सितंबर में फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी में भारी निवेश किया गया। ग्रोथ/इक्विटी ओरिएंटेड योजनाओं के बीच फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2,008.67 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर 2021 तक फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1,02,21,008 पोर्टफोलियो हो गए हैं। इनकी शुद्ध एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 2,15,352.51 करोड़ रुपये और एवरेज एयूएम 2,13,143.84 करोड़ रुपये है। बता दें कि फ्लेक्सी-कैप फंड बाजार कैपिटलाइजेशन के हिसाब से सभी कैटेगरियों में निवेश करते हैं, जिनमें लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इक्विटी शेयर शामिल हैं। फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी फंड हैं जिनकी कुल राशि का न्यूनतम 65 प्रतिशत इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है। आइए जानते हैं 5 बेस्ट फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स का बारे में, जिन्हें वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार रेटिंग मिली है। 5 स्टार रेटिंग का मतलब है कि ये फंड्स काफी सेफ हैं। इन फंड्स का रिटर्न भी काफी अच्छा रहा है।

Mutual Fund : सिर्फ 5 साल में तैयार होगा 12 लाख रु का फंड, डेली इतने रु करने होंगे जमाMutual Fund : सिर्फ 5 साल में तैयार होगा 12 लाख रु का फंड, डेली इतने रु करने होंगे जमा

केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

यह केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड की एक मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड योजना है, जिसे 2003 में लॉन्च किया गया था। केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का 1 साल का रिटर्न 58.93 प्रतिशत रहा है। इसकी टॉप होल्डिंग्स में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एचडीएफसी शामिल हैं।

आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट ग्रोथ

आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट ग्रोथ

आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट ग्रोथ एक मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड स्कीम है, जिसे फंड हाउस आईआईएफएल म्यूचुअल फंड ने वर्ष 2014 में लॉन्च किया था। आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ रिटर्न का पिछले वर्ष का रिटर्न 64.76 प्रतिशत रहा है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो इसकी टॉप होल्डिंग्स हैं।

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ
 

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ एक मल्टी-कैप फंड है और पिछले एक वर्ष के दौरान फंड का रिटर्न 60.58 प्रतिशत रहा है। बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, अल्फाबेट, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट इसकी टॉप 5 होल्डिंग्स हैं।

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ को वर्ष 2015 में पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने शुरू किया था। ये एक मल्टी कैप म्यूचुअल फंड प्लान है। इसकी टॉप 5 होल्डिंग्स में इंफोसिस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं। फंड को वैल्यू रिसर्च से 5-स्टार रेटिंग मिली है। पिछले 1 वर्ष में इसका रिटर्न 77.12 प्रतिशत रहा है।

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ

यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फंड हाउस यूटीआई म्यूचुअल फंड की एक मल्टी-कैप योजना है जो 8 साल पहले पेश की गयी थी। यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का रिटर्न पिछले 1 साल में में 67.33 प्रतिशत रहा है। इसकी शुरुआत के बाद से औसत वार्षिक रिटर्न 18.52 प्रतिशत रहा है। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक, कोटक महिंद्रा बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प इसकी टॉप 5 होल्डिंग्स में शामिल हैं। वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 5 स्टार रेटिंग दी है।

English summary

Best 5 Flexi Cap Mutual Funds with 5 star rating money will be safe and profit will be there

Flexi cap mutual funds are open-ended dynamic equity funds with a minimum investment of 65 per cent of the total amount in equities and equity-related securities.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X