For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : जीवन लाभ स्कीम में मिलेंगे बीमा के साथ कई और फायदे, जानिए सभी की डिटेल

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 04। अगर आपने भी देश के सरकारी और सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी से बीमा पॉलिसी खरीदी है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने ग्राहकों को तमाम इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया कराती है। ऐ सारे बीमा प्लान लोगों के लिए लाभकारी होते हैं। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी मानी जाती है। एलआईसी ने जीवन लाभ बीमा पॉलिसी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है, जिसमें गरीब से लेकर अमीर तक निवेश कर सकते हैं।

 

Festive Season में खरीदें पसंद की कार, यहां मिल रहा सबसे सस्ता Car LoanFestive Season में खरीदें पसंद की कार, यहां मिल रहा सबसे सस्ता Car Loan

इंश्योरेंस प्लान का होना है जरूरी

इंश्योरेंस प्लान का होना है जरूरी

इंश्योरेंस के बेनिफिट्स के साथ-साथ सेविंग बेनिफिट्स वित्तीय सुरक्षा के लिए एक इंश्योरेंस प्लान का होना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि कम प्रीमियम के साथ अधिक सम इंश्योर्ड वाले प्लान को लेकर लोग ज्यादा जिज्ञासा दिखाते हैं। ऐसे में सरकारी स्वामित्व वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का नाम इस कड़ी में सबसे पहले आता है। एलआईसी की जीवन लाभ सीमित प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड एंडोमेंट पॉलिसी है। इस प्लान में निवेशक को इंश्योरेंस के बेनिफिट्स के साथ-साथ सेविंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं। स्कीम के तहत मेच्योरिटी से पहले कभी भी पॉलिसीहोल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत होने पर परिवार को वित्तीय मदद मिलती है। वहीं, पॉलिसीहोल्डर को मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर एकमुश्त रकम का हकदार होता है। निवेश पर लोन लेने की भी सुविधा है।

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी से जुड़े फायदे
 

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी से जुड़े फायदे

पॉलिसी में मेच्योरिटी से जुड़े लाभ मिलते हैं। पॉलिसी टर्म खत्म होने पर जीवित पॉलिसीहोल्डर को बेसिक सम इंश्योर्ड के साथ बोनस एकमुश्त राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा। पॉलिसी के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम, मौत की स्थिति के लिए निर्धारित सम इंश्योर्ड और अन्य बोनस दिए जाएंगे।

क्या है पॉलिसी की खासियत

क्या है पॉलिसी की खासियत

एलआईसी तीन अलग-अलग तरह की पॉलिसी/ प्रीमियम के भुगतान वाले टर्म्स की सुविधा देता है। इनमें 16 वर्ष का पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के भुगतान के लिए 10 वर्ष का टर्म, 21 वर्ष का पॉलिसी टर्म और प्रीमियम के भुगतान के लिए 15 साल का टर्म और 25 साल का पॉलिसी टर्म एवं प्रीमियम के भुगतान के लिए 16 साल का टर्म मिलता है। अगर कोई सब्सक्राइबर 21 साल का पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए आयु सीमा 50 साल है। वहीं, आठ से 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति 16 साल के पॉलिसी टर्म के लिए यह प्लान ले सकता है। कोई भी व्यक्ति न्यूनतम दो लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी ले सकता है। वहीं, अधिकतम सम इंश्योरेंड तय नहीं किया गया है।

पॉलिसीहोल्डर को मि‍लेंगे ये वैकल्पिक लाभ

पॉलिसीहोल्डर अपनी सुविधा के हिसाब से कुछ राइडर्स ले सकते हैं। एलआईसी का एक्सीडेंटल डेथ और डिसैबिलिटी से जुड़ा राइडर। एलआईसी का न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर इसी बीच यह ध्यान रखने वाली बात है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने लैप्स हो चुकी पात्र पॉलिसीज को रिवाइव करने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है।

English summary

benefits of Jeevan labh schems of LIC know details

If you have also bought an insurance policy from the country's government and the largest insurance company LIC, then this news is very special for you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X