For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नौकरी मिलने से पहले बच्चा हो जाएगा करोड़पति, ऐसे शुरू करें निवेश

|

नई दिल्ली, जून 15। सभी पेरेंट चाहते हैं कि उनका बेटा हो या बेटी, उनका भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित हो। इसके लिए तरह तरह के जतन करते हैं। यहां तक कि लोन लेकर पढ़ाते हैं, और बाद में हजारों रुपये महीनें की किस्त कई साल तक भरते हैं। ऐसे में अगर पेरेंट समय से सही प्लानिंग कर लें, तो बेटा या बेटी नौकरी मिलने के पहले ही करोड़पति हो सकता है। यह काम कोई कठिन नहीं है, बस जरूरत है एक निवेश योजना बना कर उस पर अमल करने की।

 
नौकरी मिलने से पहले बच्चा होगा करोड़पति, ऐसे शुरू करें निवेश

जानिए इस निवेश योजना के फायदे

अगर आप बच्चे के जन्म से ही निवेश की स्कीम पर काम शुरू कर देंगे तो बच्चा न सिर्फ नौकरी मिलने के पहले करोड़पति हो जाएगा, बल्कि उसकी हायर एजूकेशन भी लगभग फ्री हो जाएगी। यह दो तरह से हो सकता है। बेटा या बेटी जब हायर एजूकेशन करना शुरू करेगा, तो आपके पास करीब 1 करोड़ रुपया होगा। आप चाहें तो इस पैसे बच्चे की हायर एजूकेशन करा सकते हैं, या एजूकेशन लोन लेकर बच्चे की पढ़ाई करा सकते हैं। बाद में इस एजूकेशन लोन की किस्त 1 करोड़ रुपये जमा करके उससे मिलने वाले ब्याज से पटा सकते हैं। दोनों तरह से ही बच्चे का अच्छा कॅरियर बन जाएगा और पेरेंट पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा।

आइये जानते हैं क्या है यह वित्तीय प्लानिंग

ऐसे बनाए निवेश की प्लानिंग

ऐसे बनाए निवेश की प्लानिंग

बच्चे के जन्म लेते ही आप उसके नाम पर किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश शुरू कर दें। यह निवेश सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) माध्यम से करें। इसके तहत हर माह निवेश किया जाता है। सिप माध्यम वैसा ही होता है, जैसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी माध्मय होता है। आइये अब आगे जानते हैं कि हर माह कितना करना होगा निवेश और कितने साल के लिए।

20 साल में ऐसे बन जाएगा बेटा या बेटी करोड़पति
 

20 साल में ऐसे बन जाएगा बेटा या बेटी करोड़पति

सबसे पहले किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में 10000 रुपये महीना का निवेश शुरू करें। इस निवेश को 20 साल तक चलाते रहें। अगर इस निवेश पर सालाना औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिला तो बेटा 20 साल में करोड़पति बन जाएगा। 100 फीसदी तक रिटर्न कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीमें दे रही हैं, इनकी जानकारी आगे दी गई है।

जानिए अगर कम रिटर्न मिले, तो कितने रुपये का करना पड़ेगा निवेश।

अगर 10 फीसदी का रिटर्न मिले तो कितना हो जाएगा पैसा

अगर 10 फीसदी का रिटर्न मिले तो कितना हो जाएगा पैसा

अगर आप अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में 10000 रुपये महीना का निवेश शुरू करते हैं और इसे 20 साल तक चलाते रहते हैं। वहीं अगर इस निवेश पर सालाना औसतन 10 फीसदी का रिटर्न मिला तो बेटा के पास 20 साल के बाद 76.56 लाख रुपये होगा। वहीं वहीं अगर इस निवेश को 10000 रुपये से बढ़ाकर 12500 रुपये महीने का कर दिया जाए, तो बेटा आराम से 20 साल में करोड़पति बन जाएगा।

जानिए अगर इससे भी कम रिटर्न मिले तो कितना करें निवेश।

अगर 8 फीसदी का रिटर्न मिले तो कितना हो जाएगा पैसा

अगर 8 फीसदी का रिटर्न मिले तो कितना हो जाएगा पैसा

अगर आप अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में 10000 रुपये महीना का निवेश शुरू करते हैं और इसे 20 साल तक चलाते रहते हैं। वहीं अगर इस निवेश पर सालाना औसतन 8 फीसदी का रिटर्न मिला तो बेटा के पास 20 साल के बाद 59.29 लाख रुपये होगा। वहीं वहीं अगर इस निवेश को 10000 रुपये से बढ़ाकर 17000 रुपये महीने का कर दिया जाए, तो बेटा आराम से 20 साल में करोड़पति बन जाएगा।

आगे जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल स्कीमों के नाम और उनका रिटर्न

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल स्कीमें और उनका रिटर्न

ये हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल स्कीमें और उनका रिटर्न

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 123 फीसदी

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 128.33 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,28,326 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 123.15 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,81,685 रुपये होगी।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 121 फीसदी

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 118.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,18,729 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 121.05 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,80,742 रुपये होगी।

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 104 फीसदी

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 104 फीसदी

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 112.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 2,12,238 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 104.11 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,73,050 रुपये होगी।

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 90 फीसदी

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 88.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,88,840 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 90.31 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,66,638 रुपये होगी।

एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 90 फीसदी

एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 90 फीसदी

एसबीआई स्मॉल कैप स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 97.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,97,135 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 90.07 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,66,526 रुपये होगी।

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 89 फीसदी

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 80.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,80,692 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 89.59 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,66,300 रुपये होगी।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 86 फीसदी

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 86 फीसदी

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 88.85 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,88,850 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 86.86 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,65,015 रुपये होगी।


निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 81 फीसदी

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 85.57 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,85,574 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 81.68 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,62,557 रुपये होगी।

कमाल : जानिए 900 फीसदी तक डिविडेंड देने वाले शेयरों के नाम, कई तो हैं सरकारी कंपनियांकमाल : जानिए 900 फीसदी तक डिविडेंड देने वाले शेयरों के नाम, कई तो हैं सरकारी कंपनियां

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 65 फीसदी

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 65 फीसदी

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 68.40 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,68,401 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 65.37 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,54,664 रुपये होगी।

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 64 फीसदी

एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 65.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,65,819 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 64.89 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,54,427 रुपये होगी।

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम का एसआईपी रिटर्न है 61 फीसदी

डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने एक साल में 65.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू इस वक्त 1,65,812 रुपये होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में सिप माध्मय से निवेश किया होगा तो उसको 61.63 फीसदी का रिटर्न मिला है। ऐसे में अगर किसी ने इस स्कीमें में 10,000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू आज की तारीख में 1,52,819 रुपये होगी।

जानिए वित्तीय सलाहकार की राय

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार लम्बे समय में बड़ा फंड तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतर निवेश का विकल्प है। अगर एसआईपी के तहत लगातार निवेश किया जाए, तो आसानी से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। 

English summary

Before getting a job child will become a millionaire know financial planning

As soon as the child is born, if the parents start investing in mutual funds in his name, then he can become a millionaire at the age of 20.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X