For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ 10 हजार रु में बनें Tata Group के बिजनेस पार्टनर, हर महीने कमाएं मोटा पैसा

|
10000 रु में बनें Tata Group के बिजनेस पार्टनर, कमाएं पैसा

Business Partner of Tata Group : क्या आप नौकरी या कारोबार की तलाश में हैं? अगर हां तो इस खबर को अंत तक पढ़ें। आपको हम यहां एक ऐसा आइडिया देंगे, जिससे आप आराम से अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये एक ऑफर है, जो मिल रहा है टाटा ग्रुप की तरफ से। जी हां टाटा ग्रुप की एक कंपनी लोगों को अपने साथ कारोबार करने के लिए इनवाइट कर रही है। ये है 1एमजी। 1एजी टाटा ग्रुप की ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी है। इसने एक प्रोग्राम शुरू किया था, जिसका नाम है सेहत के साथ। आगे जानिए इस ऑफर के बारे में।

Business Idea : डेयरी फार्म से होगा लाखों का मुनाफा, ऐसे करें शुरुआतBusiness Idea : डेयरी फार्म से होगा लाखों का मुनाफा, ऐसे करें शुरुआत

बनेंगे बिजनेस पार्टनर

बनेंगे बिजनेस पार्टनर

1एमजी पूरे देश में अपना विस्तार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी नया प्रोग्राम शुरू कर चुकी है, जिसके तहत आपको कंपनी का पार्टनर बनाया जाएगा। इसमें होगा यह कि आपको कंपनी की फ्रेंचाइजी दी जाएगी। फिर आप अपने एरिया में काम करते रहें। एक लीड जेनरेशन प्रोग्राम होने के नाते जो भी पार्टनर बनना चाहता है उसे एक फिक्स एरिया मिलेगा।

जोड़ने होंगे ग्राहक

जोड़ने होंगे ग्राहक

आपको जो एरिया मिलेगा, उसमें आपको ग्राहक जोड़ने होंगे। ग्राहकों को 1एमजी के लिए जोड़ना होगा। इन ग्राहकों से 1 एमजी को जितनी कमाई होगी, उसमें से आपको कमीशन मिलेगा, जो आपकी इनकम होगी। आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ेंगे, तो उतनी ही ज्यादा आपको बतौर कमीशन इनकम मिलेगी।

कितना करना होगा निवेश
1 एमजी का पार्टनर बनने की डिटेल इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां मौजूद जानकारी के मुताबिक यदि आप इस बिजनेस सेट-अप में शामिल होना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 10 हजार रु का निवेश करना पड़ेगा। इतने कम निवेश से आपको फ्रेंचाइजी दी जाएगी। इसके लिए आपके पास फार्मेसी की डिग्री होगा, ऐसा जरूरी नहीं। जब आप 10 हजार रु देंगे तो कंपनी की तरफ से आपको तीन चीजें मिलेंगी। इनमें 1 ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन, 1 शुगर चेक करने की मशीन और 500 विजिटिंग कार्ड शामिल हैं।

कैसे करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई

यदि आप 1 एमजी का पार्टनर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी वेबसाइट (1mg.com/sehatkesathi) पर जाएं। यहां 'लीड जेनरेशन पार्टनर' के नीचे 'क्लिक हेयर' पर क्लिक करें। फिर एक नया गूगल डॉक्यूमेंट खुलेगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। यदि आप सहायता चाहें तो team@1mg.com पर ई-मेल करके मदद ले सकते हैं।

कमाई की अपार संभावनाएं
ऑनलाइन फार्मेसी का कारोबार बढ़ रहा है। जानकार कह रहे हैं कि यह भविष्य के लिए एक अच्छा सेक्टर बन सकता है, जो ग्रोथ करेगा। एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2023 तक भारत में ऑनलाइन फार्मेसी सेक्टर 17 हजार करोड़ रु तक जा सकता है, जो कि अभी 2500 करोड़ रु का है।

कब हुई 1एमजी की शुरुआत

कब हुई 1एमजी की शुरुआत

1एमजी ऑनलाइन फार्मेसी की शुरुआत 2015 में की गयी थी। इसे प्रशांत टंडन और गौरव अग्रवाल ने शुरू किया था। कुछ समय बाद टाटा ग्रुप ने हिस्सेदारी खरीदी। फिर इसका नाम कर दिया गया टाटा 1एमजी। आज के समय में 1एमजी ऑनलाइन डॉक्टर, ऑनलाइन दवा, लैब टेस्ट और ब्लड टेस्ट जैसी सर्विसेज भी प्रोवाइड करा रही है। आप बतौर ग्राहक इससे सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।

English summary

Become Tata Group business partner in just Rs 10000 earn big money every month

You will have to add customers in the area you will get. Customers have to add for 1mg. You will get commission from what 1mg earns from these customers.
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 18:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X