For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jewar Airport के पास बनें घर के मालिक, ये है अप्लाई करने का प्रोसेस

|

नई दिल्ली, सितंबर 08। जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर ग्रेटर नोएडा के पास स्थित है। इतनी प्राइम लोकेशन पर यदि आपका घर हो तो कैसा रहेगा। जी हां आपके पास मौका है जेवर एयरपोर्ट के करीब घर बनाने का। यमुना अथॉरिटी इस एयरपोर्ट के एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत एयरपोर्ट के नजदीक 477 प्लॉट पेश किए जाएंगे। प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। आगे जानिए कि कैसे आप इस योजना के तहत जेवर एयरपोर्ट के करीब घर खरीद सकते हैं।

Ambani परिवार के सदस्य ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, जानिए क्या है खासAmbani परिवार के सदस्य ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, जानिए क्या है खास

कब तक है आवेदन का मौका

कब तक है आवेदन का मौका

आवेदन करने का मौका 7 अक्टूबर तक है। स्कीम के तहत 60 वर्ग मीटर से 2 हजार वर्ग मीटर तक के प्लॉट पेश किए जा रहे हैं। प्लॉट के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसका खुलासा नवंबर में होगा। ड्रॉ में नाम आने पर आप पैसा जमाकर प्लॉट अपने नाम करा सकेंगे। आपको दो से छह किस्तों में पैसा देना होगा। एयरपोर्ट बनने से जेवर के पास यमुना अथॉरिटी का जो एरिया वहां मकान बनाने के लिए प्लॉट्स की मांग में काफी इजाफा हुआ है। इसीलिए यमुना अथॉरिटी ने ये स्कीम पेश की है।

15 नवंबर को होगा फैसला

15 नवंबर को होगा फैसला

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि स्कीम का ड्रॉ 15 नवंबर को खुलेगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा पिछले दो साल में लाई गयी ये सबसे बड़ी रेजिडेंशल प्लॉट स्कीम है। जो प्लॉट बेचे जाएंगे वे सेक्टर 16, 17, 18, 20 व 22 डी में मौजूद हैं। इनमें से 60 वर्गमीटर के 16 प्लॉट, 90 वर्गमीटर के 19 प्लॉट, 120 वर्गमीटर के 262 प्लॉट, 162 वर्गमीटर के 40 प्लॉट, 200 वर्गमीटर के 67 प्लॉट, 300 वर्गमीटर के 26 प्लॉट, 500 वर्गमीटर के 5 प्लॉट, 1000 वर्गमीटर के 8 प्लॉट और 2000 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट हैं।

यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन

यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन

अच्छी बात यह है कि इन प्लॉटों का रजिस्ट्रेशन यूपी रेरा में हो चुका है। आवेदनों को चेक किया जाएगा और फिर अंतिम लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। 15 नवंबर 2022 को ड्रॉ एक कमिटी की निगरानी और वीडियोग्राफी के साथ कराई जाएगी। ड्रॉ प्रोसेस पूरी होने के बाद आवेदकों की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। फिर अगले सप्ताह में अलॉटमेंट लेटर दे दिए जाएंगे।

60 दिन में पेमेंट अनिवार्य

60 दिन में पेमेंट अनिवार्य

ध्यान रहे कि जब प्लॉट आवंटित हो जाए तो 60 दिनों के भीतर प्लॉट की कीमत अदा करना जरूरी है। आपको यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर पैसा जमा करने की सुविधा मिलेगी। आवेदन के समय कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा देकर काम चल जाएगा। एक अहम बात यह है कि एकमुश्त भुगतान करने वालों को आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें। फिर लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म दिखेगा। यहां सारी जानकारी भरें, उसे सेव करें और नेक्स्ट टैब पर क्लिक करें। यह प्रोसेस पूरी होने पर आपकी एप्लिकेशन सेव हो जाएगी। आवेदन के बाद ही प्लॉट की 10 फीसदी रकम ऑनलाइन जमा करानी होगी।

English summary

Be the owner of a house near Jewar Airport here is the process to apply

Yamuna Authority CEO Arunveer Singh says that the scheme's draw will open on November 15. This is the biggest residential plot scheme brought by Yamuna Authority in the last two years.
Story first published: Thursday, September 8, 2022, 15:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X