For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Whatsapp से लेन-देन करने वाले हो जाएं सावधान, सेफ्टी के लिए फॉलो करें ये टिप्स

|

नई दिल्ली, सितंबर 13। वाट्सअप ने भी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू की है। आनलाइन भुगतान के लिए वाट्अप बैंक खाते की जानकारी की पहचान करने के लिए आपके खाते से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है। वाट्सअप यह इसलिए करता है ताकि लेनदेन में कोई दिक्कत न आए। सभी लोग जो ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, उन्हें अपने यूपीआई पीन को सुरक्षित रखना चाहिए। यह सबको पता होना चाहिए की आपका यूपीआई पिन 4 या 6 अंकों की वह संख्या है जिसे लेनदेन करने से पहले आपको दर्ज करना जरूरी होता है।

Hero Splendor को बनाइए इलेक्ट्रिक, सस्ते में लीजिए ट्रेवल का मजाHero Splendor को बनाइए इलेक्ट्रिक, सस्ते में लीजिए ट्रेवल का मजा

यूपीआई पेमेंट है सेफ

यूपीआई पेमेंट है सेफ

यूपीआई पिन के माध्यम से सभी पेमेंट सिक्योर होते हैं। यह यूपीआई पिन यूनिक होता है। जिस वजह से सभी तरह के लेन देन सुरक्षित रहते हैं। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि पिन को किसी और के साथ शेयर भूल कर भी न करें। अगर आप पहले से ही यूपीआई यूजर हैं तो आपको यूपीआई नई बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। वाट्अप पुराने यूपीआई पीन से पेमेंट करने की सुविधा देता है।

 
वाट्सअप लाते रहता है नई फिचर्स

वाट्सअप लाते रहता है नई फिचर्स

व्हाट्सएप समय समय पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए समय समय पर नई फीचर्स लाते रहता है। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा पैसों के लेन देन को लेकर भी सुविधा जारी की गई। नई सुविधा शुरू होने के बाद अब वाट्अप यूजर्स को नए पेमेंट फीचर के साथ हर ट्रांजैक्शन के बाद अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पायेंगे। अब आप चैटिंग कॉलिंग के साथ-साथ पैसों का ट्रांजेक्शन भी वाट्सअप की मदद से कर सकेंगे।

आसान होगा पेमेंट

आसान होगा पेमेंट

इस नए फीचर का लुफ्त उठाने के लिए आपको व्हाट्सएप के नए फीचर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल करना होगा और व्हाट्सएप पेमेंट्स करते समय बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांसफर की भी शुरूआत करनी होगी। यह सुविधा बाकी सभी यूपीआई ऐप के तरह ही होगी। इसमें भी भुगतान को लेकर सुरक्षा उतनी ही मिलेगी।

English summary

Be careful doing transactions with Whatsapp follow these tips for safety

All payments are secured through UPI PIN. This UPI pin is unique.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X