For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Auto Debit सुविधा का कर रहे इस्तेमाल तो रहें अलर्ट, वरना होगा काफी नुकसान

|
Auto Debit सुविधा का कर रहे इस्तेमाल तो रहें अलर्ट

Auto Dabit : भारत में पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन लेनदेन का जो चलन है। वो बहुत तेजी से बढ़ा है। अब कई सारे बिल का पेमेंट ऑनलाइन ही किया जाता है। ऐसे में पहले से ही शेड्यूल पेमेंट हैं उस पेमेंट के भुगतान के लिए ऑटो पेमेंट का जो विकल्प है उसको एक बेहतर तरीका माना जाता हैं। ऑटो पेमेंट के फायदे और नुकसान दोंनो होते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Business idea : सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स बना सकते हैं मालामाल, फटाफट शुरू करें कारोबारBusiness idea : सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स बना सकते हैं मालामाल, फटाफट शुरू करें कारोबार

ऑटो डेबिट की सुविधा लगभग सभी बैंक की दे रही है

ऑटो डेबिट की सुविधा लगभग सभी बैंक की दे रही है

जो ऑटो डेबिट हैं। वो एक तरह की सुविधा हैं, जिस सुविधा को बैंकों की तरफ से प्रोवाइड कराया जाता है। इस सुविधा में अकाउंट होल्डर के तरफ से जो निर्देश दिए जाते है उस निर्देश के मुताबिक, पहले से निश्चित किए हुए जो पेमेंट है उस पेमेंट को तय तारीख में कर देता हैं। आज के समय में जो ऑटो पेमेंट की जो सुविधा है। उस सुविधा को लगभग सभी बैंक की तरफ से दिया जा रहा है।

ऑटो डेबिट सर्विस कैसे शुरू करें
 

ऑटो डेबिट सर्विस कैसे शुरू करें

अगर आप ऑटो डेबिट सर्विस को शुरू करना चाहते है, तो फिर इस सर्विस को आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, वह जाकर आप इसको शुरू कर सकते है। इतना ही नहीं आप इस सर्विस को ऑफलाइन भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा। वहां जाकर आपको एक फ्रॉम भरकर देना होगा। इसके बाद ऑटो डेबिट सर्विस शुरू हो जायेगी। अगर आप इस सर्विस को शुरू करवाते है, तो फिर इसके लिए बैंक की तरफ से एक सालाना शुल्क भी लिया जाता है। जो सालाना शुल्क होता है। वो हर बैंक के लिए अलग अलग होता है। वहीं कुछ बैंक ऐसे भी है। जो इस सेवा को मुफ्त में प्रोवाइड कराते हैं।

फायदे इस सर्विस के

फायदे इस सर्विस के

अगर आप ऑटो डेबिट सर्विस को शुरू करवाते है, तो फिर इस सर्विस के कई फायदे हैं। इस फायदे में एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है। कि आपको भुगतान की तारीख को याद रखने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि यह जो भुगतान होता है। उस भुगतान को बैंक की तरफ से समय पर कर दिया जाता है। वहीं, अगर आप वक्त पर भुगतान करते है, तो फिर आपसे किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लिया जाता है। हालांकि इसमें सिर्फ शर्त होती है जिस शर्त को पूरा करना होता है। वो कि आपको आपके खाते के भुगतान तय तरीके में पूरा बैलेंस रखना होता है, अगर आपके अकाउंट में कम बैलेंस होता है, तो फिर कम बैलेंस रखने पर बैंक जुर्माना भी लगा सकता है।

नुकसान इस सेवा के

जो ऑटो डेबिट सर्विस है। इस सर्विस का नुकसान की अगर हम बात करते है, तो फिर इसमें जो अकाउंट होल्डर होता है उसका किसी भुगतान के प्रति जो लचीलापन होता है। वो खत्म हो जाता है और आपको जो भुगतान होता है। उस भुगतान को तय वक्त पर ही करना होता हैं। वहीं ऑटो डेबिट सर्विस ये भी नुकसान है। कि आपके बिल में अनावश्यक जो चार्ज लग जाते है उस चार्ज का भी भुगतान हो जाता हैं।

English summary

Be alert if you are using Auto Debit facility otherwise there will be a lot of loss

The trend of online transactions in India since last few years. It has grown very fast. Now many bills are paid online only. In such a situation, there are already scheduled payments, auto payment will be made for the payment of that payment.
Story first published: Sunday, December 4, 2022, 9:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X