For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अलर्ट : कल से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कारण

बैंक सम्बन्धी कोई भी जरुरी काम हो तो उसे जल्द ही निपटा लें, क्योंकि इसके बाद तीन दिनों तक आप बैंक सेवा नहीं ले सकेंगे।

|

नई द‍िल्‍ली: बैंक सम्बन्धी कोई भी जरुरी काम हो तो उसे जल्द ही निपटा लें, क्योंकि इसके बाद तीन दिनों तक आप बैंक सेवा नहीं ले सकेंगे। बता दें कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बैंक बंद रहेंगे। मालूम हो क‍ि 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों में हड़ताल है, वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया है। सस्ते में टीवी देखने का इंतजार खत्म, जानिए कब से घटा रहे रेट ये भी पढ़ें

बैंक हड़ताल की यह है वजह

बैंक हड़ताल की यह है वजह

बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल की चेतावनी दी है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। यह ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है। एआईबीओसी के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। इसीलिए कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल नोटिस को वापस नहीं लिया है। बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है।

हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं

हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की तरफ से कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है। इसके कारण हड़ताल को लेकर दिया गया नोटिस कायम है। वहीं उन्होंने कहा कि आईबीए के अड़ियल रुख के कारण हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित होगा। इसको देखते हुए बैंक ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हैं। लेकिन इसे हम पर बैंक प्रबंधन और आईबीए ने थोपा है।

मारुति सुजुकी की कारें हुईं 4.7% तक महंगी, जानि‍ए कितनी बढ़ी कीमत ये भी पढ़ेंमारुति सुजुकी की कारें हुईं 4.7% तक महंगी, जानि‍ए कितनी बढ़ी कीमत ये भी पढ़ें

एसबीआई ने किया ग्राहकों को सूचित

एसबीआई ने किया ग्राहकों को सूचित

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 31 जनवरी से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से कामकाज कुछ हद तक प्रभावित होगा। वहीं मार्च में 11,12,13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है। अगर प्रस्तावित हड़ताल होती है, तो यह बजट सत्र शुरू होने के साथ होगी। वहीं इसी बीच 2020-21 का बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।

SBI ने दी खास सुविधा, अब डेबिट कार्ड रखने की नहीं होगी जरूरत ये भी पढ़ेंSBI ने दी खास सुविधा, अब डेबिट कार्ड रखने की नहीं होगी जरूरत ये भी पढ़ें

English summary

Banks Will Be Closed For 3 Consecutive Days This Week

The Organization of Bank Unions (UFBU) has called for an All India Bank strike on 31 January and 1 February 2020।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X