For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना इफेक्ट : बैंक ऑफ बड़ौदा ने फ्री किया डिजिटल लेनदेन, उठाएं फायदा

कोरोनावायरस पूरे देश में की वजह काफी असर पड़ रहा है। अब दुनिया के लगभग सभी देशों तक यह पहुंच चुका है। मालूम हो कि देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 176 हो गई है।

|

नई दिल्‍ली: कोरोनावायरस पूरे देश में की वजह काफी असर पड़ रहा है। अब दुनिया के लगभग सभी देशों तक यह पहुंच चुका है। मालूम हो कि देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 176 हो गई है। कोरोना वायरस के चलते ग्राहक बैंक शाखा जाने से बचें और डिजिटल लेनदेन का इस्तेमाल करें। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने का काम किया है। बता दें क‍ि बैंक की तरफ से अगले तीन माह तक डिजिटल लेनदेन को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है। मतलब इन तीन माह दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहकों से बैंक जीरो शुल्क चार्ज करेगा। बैंक ने स्‍टे सेफ बैंक सेफ टैगलाइन के साथ इस मुहिम को लागू किया है।

कोरोना इफेक्ट : बैंक ऑफ बड़ौदा ने फ्री किया डिजिटल लेनदेन

बैंकिंग सुविधा देने के लिए डिजिटल लेनदेन में छूट
बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अन्य बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए इस तरह का पहल शुरू की जा सकती है। जानकारी दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को कहा उनकी तरह से अपने ग्राहकों को बेहतर और निर्बाध बैंकिंग सुविधा देने के लिए डिजिटल लेनदेन में छूट दी गई है। बैंक ने कहा कि यह वक्त खुद को और बैंक को सुरक्षित रखने का है। ऐसे में लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी और इस पहल में बैंक ग्राहकों की पूरी मदद करेगी। मालूम हो कि नोटबंदी के बाद हुई कैश की किल्लत के बाद सरकार के आग्रह के बाद बैंकों ने डिजिटल लेनदेन में छूट दी थी। सरकार ने नोटबंदी के वक्त लेनदेन में नकदी की जगह कार्ड या वॉलेट का इस्तेमाल करने पर पेट्रोल-डीजल, रेलवे, इंश्योरेंस, पीएसयू, टोल प्लाजा पर कार्ड या वॉलेट से पमेंट करने पर आधा फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया गया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर सालाना 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा होने पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी। ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इससे पहले बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 50 लाख रुपये तक जमा राशि पर 3.25 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलती थी। वहीं बैंक में 50 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा कराने पर सालाना ब्याज दर 3.75 फीसदी थी। बता दें कि पुरानी ब्याज दरें 20 जुलाई 2019 से लागू थीं। पिछले दिनों देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने सभी बचत खातों पर फ्लैट 3 फीसदी की सालाना ब्याज दर कर दी गई थी। यह ब्याज दर 14 मार्च से लागू हो गई।

कोरोना जंग : रेलवे ने खत्म की छूट, महंगा हो गया ट्रेन का सफर ये भी पढ़ेंकोरोना जंग : रेलवे ने खत्म की छूट, महंगा हो गया ट्रेन का सफर ये भी पढ़ें

English summary

Bank Of Baroda Will Not Charge Any Charges On Digital Transactions Due To Coronavirus

Bank of Baroda has worked to encourage digital transactions with respect to coronaviruses, Digital transactions have been completely free from the bank for the next three months।
Story first published: Friday, March 20, 2020, 11:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X