For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank of Baroda ने सस्ता किया लोन, घटाई ब्याज दर

|

नयी दिल्ली। हाल ही में कोरोनावायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बीच आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए आरबीआई ने कई बड़ी घोषणाएं की थीं। इसने बैंकों को भी कर्ज के मामले में राहत देने की सलाह दी थी। इनमें ईएमआई में छूट देना शामिल है। इसी के मद्देनजर Bank of Baroda ने कर्ज सस्ता कर दिया है। बैंक ने रिटेल लोन, पर्सनल लोन और एमएसएमई लोन पर ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की नयी 7.25 ब्याज दर 28 मार्च से लागू भी हो चुकी है। बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से जारी किये गये बयान के अनुसार इसने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी है।

आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद फैसला

आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद फैसला

बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्ज दर आरबीआई के रेपो रेट से जुड़ी हुई है। आरबीआई ने रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कमी करके 4.40 फीसदी कर दी थी। इससे बैंक को ब्याज दर कम करने में आसानी हुई। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि इसके पर्सनल लोन, रिटेल लोन तथा एमएसएमई लोन के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी होगी। इससे बैंक के ग्राहकों को काफी फायदा और राहत मिलेगी।

एसबीआई ने भी घटाई ब्याज दर

एसबीआई ने भी घटाई ब्याज दर

इससे पहले देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी लोन की ब्याज दर घटा चुका है। आरबीआई की तरफ रेपो रेट कम करने का फायदा ग्राहकों को देते हुए एसबीआई ने भी लोन पर ब्याज कम कर दिया। एसबीआई ने ब्याज दर कम करने का फायदा उन ग्राहकों को दिया है, जिन्होंने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट या ईबीआर और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट या आरएलएलआर आधारित लोन लिये हैं। एसबीआई ने ईबीआर और आरएलएलआर में 75 आधार अंकों की कमी कर दी है। इसकी नयी दरें 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रही हैं।

बैंक ऑफ इंडिया भी दे रहा सस्ता लोन

बैंक ऑफ इंडिया भी दे रहा सस्ता लोन

बता दें कि आरबीआई की तरफ से घषित किए गये कई उपायों के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी कर्ज सस्ता किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दर में 75 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे इसकी एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित लोन ब्याज दर 7.25 फीसदी होगी।

आरबीआई की बड़ी घोषणाएं

आरबीआई की बड़ी घोषणाएं

हाल ही में आरबीआई ने कई बड़े ऐलान किये थे :
- रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती कर इसे 5.1 फीसदी से घटा कर 4.4 फीसदी कर दिया
- रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती कर 4 फीसदी कर दी
- आरबीआई ने सभी तरह के लोन पर सभी बैंकों से तीन महीने तक ईएमआई और ब्याज लेने पर रोक लगाई है। मगर ये आपके बैंक पर निर्भर करता है कि वो आपको राहत देता है या नहीं।
- कैश रिजर्व रेशियो या सीआरआर में भी 100 आधार अंकों या पूरे 1 फीसदी की कटौती
- उपायों के जरिय फाइनेंशियल सिस्ट्म में 3.74 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी
- आरबीआई ने ये भी बताया कि सभी कमर्शियल और प्राइवेट बैंक सुरक्षित हैं

SBI : एक साथ दिए 3 झटके, जानिए आप को कितना होगा नुकसानSBI : एक साथ दिए 3 झटके, जानिए आप को कितना होगा नुकसान

English summary

Bank of Baroda reduced loan reduced interest rate

Bank of Baroda's loan rate is linked to RBI's repo rate. The RBI had reduced the repo rate by 75 basis points to 4.40 per cent. This made it easier for the bank to reduce the interest rate.
Story first published: Monday, March 30, 2020, 18:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X