For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank Locker : बहुत काम की है ये सुविधा, जानिए कौन सा बैंक लेगा कितना चार्ज

|

Bank Locker : भारत में कई सारे बैंक है। जो लोगों के पैसे सेव करने के साथ-साथ ही लोन की सुविधा, क्रेडिट कार्ड से सुविधा तक से खरीदारी जैसी जो सुविधा है। वो प्रदान करती है। यदि आपको अगर कोई चीज को सुरक्षित रखना है, तो फिर बैंक आपको एक खास सुविधा भी देता है। वो सुविधा बैंक लॉकर की सुविधा देते है। जो अकाउंट होल्डर है। वो बैंक लॉकर में कई सारे जरूरी दस्तावेजों को संभाल कर रख सकते है। अकाउंट होल्डर अपने प्राॅपर्टी डाॅक्यूमेंट, सेविंग बांड, इंश्योरेंस पाॅलिसी और अन्य चीजों को सुरक्षित रख सकते है। हालांकि इसके बदले बैंक जो होता हैं। वो रेंट के रूप में कुछ राशि चार्ज लेते हैं। जो फीस होती है वो लॉकर के टाइप और उस एरिया पर निर्भर करेगा। जो खाताधारक होते है उनके लॉकर की चाबी दी जाती है, तो फिर उसी वक्त पूरे वित्तीय वर्ष का किराया लिया जाता हैं। इसके साथ ही जो लॉकर के डाक्यूमेंट्स होते है उसको ग्राहकों को दिए जाते है। आज हम आपको कुछ बैंकों के लॉकर चार्ज के बारे में जानकारी दे रहे है, तो फिर चलिए जानते है। इसके बारे में सारी डिटेल।

Jack Ma : चीन से भागकर जापान में रह रहा, जानिए क्या हुआJack Ma : चीन से भागकर जापान में रह रहा, जानिए क्या हुआ

कितना लगता है एसबीआई बैंक का लॉकर चार्ज

कितना लगता है एसबीआई बैंक का लॉकर चार्ज

एसबीआई बैंक को वेबसाइट के मुताबिक, बैंक के लॉकर का जो चार्ज है। वो 500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक होता हैं। यह जो चार्ज होता हैं। ये साइज और एरिया पर निर्भर करता है। मेट्रो और मेट्रोपोलेटन एरिया होता है। वो दो हजार, चार हजार, आठ हजार और बारह हजार रूपये लेता है। ये चार्ज स्माल, लार्ज और एक्स्ट्रा लाचर्ज लाॅकर साइज के लिए वसूला जाता है। सेमी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्र है। उनके लिए यह चार्ज एक हजार पांच सौ रूपये, तीन हजार, 6 हजार और नो हजार रूपये स्माल, मिडियम, बिग और एक्स्ट्रा लार्ज लाॅकर साइज के लिए होगी।

एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज

एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज

जो एचडीएफसी बैंक हैं। वो लॉकर चार्ज के रूप में तीन हजार रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक का वार्षिक चार्ज के रूप में वसूलता हैं। जो मेट्रो और अर्बन सिटी हैं। उसमें स्मॉल लॉकर के लिए 3 हजार रूपये, मिडियम साइज के लाॅकर के लिए 5 हजार रूपये और बड़े साइज के जो लॉकर है उस के 10 हजार रूपये और इसके साथ ही जो एक्स्ट्रा लार्ज साइज के जो लॉकर है। उसके लिए 20 हजार रूपये वार्षिक चार्ज के रूप में देना होगा।

लॉकर चार्ज आईसीआईसीआई बैंक का

लॉकर चार्ज आईसीआईसीआई बैंक का

जो आईसीआईसीआई बैंक हैं। वो स्मॉल साइज के लॉकर के वार्षिक चार्ज के रूप में बारह सौ रूपये से लेकर पांच हजार रूपये लेता हैं। एक्स्ट्रा लार्ज लाॅकर होता है उसके लिए 10,000 रूपये से लेकर 22,000 रूपये तक लेकर चार्ज लिया जाता हैं। इसमें जो जीएसटी है उसको शामिल नहीं किया गया है।

पीएनबी बैंक लॉकर चार्ज

पीएनबी बैंक लॉकर चार्ज के रूप जो ग्रामीण क्षेत्र हैं। उस क्षेत्र में 1250 से लेकर 10 हजार रुपये तक चार्ज लेता है, जबकि जो अर्बन और मेट्रो सिटी क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में चार्ज 2 हजार रु से लेकर 10 हजार रूपये तक होगा। 

English summary

Bank Locker This facility is very useful know which bank will charge how much

There are many banks in the country. Along with saving people's money, there is facility like loan facility, credit card facility and shopping facility. She provides.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X