For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office खाते पर भी मिलती हैं बैंक जैसी सुविधाएं, जानिए कैसे

|
Post Office खाते पर भी मिलती हैं बैंक जैसी सुविधाएं

Post Office ATM : अगर आप पोस्ट ऑफिस के ग्राहक हैं और आपका बचत खाता भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक में है, तो आपको बैंकिग की सारी सुविधाएं मिलती है। पोस्ट ऑफिस के अधिकतर खाताधारकों को पोस्ट ऑफिस बैंक के तमाम सुविधाओं के विषय में पता नहीं होता है। भारत के नागरिक अन्य बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अपने खाताधारकों को एटीएम, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सभी सुविधाएं देता है। अगर आपका सेविंग खाता पोस्ट ऑफिस में हैं तो आप एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए हम आपको एटीएम के लिए अप्लाई करने के विषय में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

Business Idea : 2023 में शुरू करें ये काम, तगड़ी मांग से कमाएंगे लाखोंBusiness Idea : 2023 में शुरू करें ये काम, तगड़ी मांग से कमाएंगे लाखों

क्या है एटीएम अप्लाई करने का तरीका

क्या है एटीएम अप्लाई करने का तरीका

पोस्ट ऑफिस में अपने सेविंग्स एकाउंट पर एटीएम अप्लाई कनरे के लिए आपको फॉर्म भरना होता है। इस फॉर्म के माध्यम से एटीएम ही नहीं, इंटनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग सेवा शुरू कनरे के लिए अप्लाई किया जा सकता है। एटीएम के लिए फॉर्म भरने के साथ आपको अपने बचत खाता का पासबुक भी लगाना होगा। पोस्ट ऑफिस आपकी पासबुक जमा करने के लिए एसबी-28 रसीद जारी करेगा। इस प्रक्रिया के बाद आपकी फॉर्म जीडीएस बीओ जर्नल या बीओ डेली अकाउंट के पास भेजी जाएगी। जांच की प्रक्रिया के बाद आपको एटीएम कार्ड मिल जाएगा। आपने जिस ब्रांच पर अप्लाई किया था। वहां से पॉसबुक और एटीएम दोनों ले सकते हैं। . इसके बाद ये संबंधित पोस्ट ऑफिस जाएगा और वहां पोस्ट मास्टर आपकी सारी जांच करेगा और इसके बाद अकाउंट होल्डर के नाम पर एटीएम जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद जिस ब्रान्च से आपने अप्लाई किया था, वहां से आप एटीएम कार्ड और पासबुक दोनों ले सकते हैं.

कर सकते हैं ट्रांजेक्शन
 

कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

एटीएम का उपयोग करके आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। आप एटीएम कार्ड की मदद से ऑनलाईन पेमेंट कर सकते हैं। किसी भी यूपीआई एप के साथ इसे जोड़कर यूपीआई एकाउंट बनाया जा सकता है।

क्या है ट्रांजेक्शन का तरीका

क्या है ट्रांजेक्शन का तरीका

- पोस्ट ऑफिस के एटीएम कार्ड से आप एक दिन में मैक्सिमम 25000 रुपये तक कैश निकासी कर सकते हैं.

- एक बार में आप 10 हजार रुपए एटीएम से विथड्रा कर सकते हैं.
- अगर आप पोस्ट ऑफिस के किसी एटीएम से कैश निकालता है तो आपपर कोई शुल्क नहीं लगता है.
- पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड की मदद से ग्राहक मेट्रो शहर में 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन नॉन मेट्रो शहर में 5 मुफ्त मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.
- अगर आप महीन के ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद किसी दूसरे बैंक के एटीएम पैसा निकालते हैं, तो आपको 20 रुपए + जीएसटी चार्ज देना पड़ेगा.
- इंडिया पोस्ट अपने ग्राहकों को सभी पोस्ट ऑफिस ATMs से फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराता है. एक दिन में केवल 5 फ्री ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
- पोस्ट ऑफिस सभी ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के ATMs फ्री ट्रांजेक्शन मुहैया कराता है.

Read more about: post office atm एटीएम
English summary

Bank like facilities are also available on Post Office account know how

Post Office ATM: If you are a post office customer and your account is in Indian Post Payment Bank, then you get all the banking facilities.
Story first published: Monday, December 12, 2022, 14:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X