For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank Holidays : दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

|

Bank Holidays : कुछ दिन बाद साल का अंतिम महीना शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह अगले महीने यानी दिसंबर में भी बैंकों की कई दिन छुट्टियां रहेंगी। अगले महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें कुछ छुट्टियों पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि कुछ छुट्टियां केवल चुनिंदा राज्यों की होंगी। यदि आप बैंक से जुड़ा कोई काम अगले महीने निपटाने की सोच रहे हैं तो अगले महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर चेक करें।

Bank Holidays : दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

राज्यों के त्योहारों के आधार पर छुट्टियां
पहले जानिए कि क्षेत्रीय अवकाश (रीजनल हॉलिडेज) वे होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं। अगला महीना दिसंबर का है। बहुत से लोग दिसंबर में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की सोचते हैं। ऐसे में यदि आपका कहीं घूमने का प्लान है और बैंक के काम भी समय पर निपटाना चाहते हैं तो आपको छुट्टियां की लिस्ट जानना और भी जरूरी है, क्योंकि आप हर दिन फ्री नहीं होंगे।

रविवारों सहित 13 छुट्टी
देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न त्योहारों के मौके पर अलग-अलग छुट्टियां होती हैं। अगले महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें कि चार रविवार भी शामिल किए गये हैं। अब जानते हैं दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

Bank Holidays : दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

ये हैं सारी छुट्टियां
- 3 दिसंबर (शनिवार) - सेंट जेवियर्स फेस्ट - गोवा में बैंक बंद रहेंगे
- 4 दिसंबर (रविवार) - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 10 दिसंबर (शनिवार) - दूसरा शनिवार - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 11 दिसंबर (रविवार) - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 12 दिसंबर (सोमवार) - पा-तगन नेंगमिंजा संगम - केवल मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
- 18 दिसंबर (रविवार) - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

ये हैं बाकी छुट्टियां
- 19 दिसंबर (सोमवार) - गोवा मुक्ति दिवस - केवल गोवा में बैंक बंद रहेंगे
- 24 दिसंबर (शनिवार) - क्रिसमस के साथ-साथ चौथा शनिवार - देश भर में बैंक बंद रहेंगे
- 25 दिसंबर (रविवार) - देश भर में बैंक बंद रहेंगे
- 26 दिसंबर (सोमवार) - क्रिसमस, लासुंग, नमसुंग - इस दिन मिजोरम, सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
- 29 दिसंबर (गुरुवार) - गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन - इस दिन चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे
- 30 दिसंबर (शुक्रवार) - यू कियांग नांगवाह - केवल मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर (शनिवार) - नए साल की पूर्व संध्या के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे

Bank Holidays : दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

क्षेत्रीय अवकाश शामिल
ऊपर जो हमने अगले महीने की छुट्टियों बताई हैं, उनमें से कई क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल हैं। बता दें कि बैंकों की छुट्टियों को लेकर आरबीआई लिस्ट जारी करता है। हालांकि छुट्टियों वाले दिन बैंकों का काम ऑनलाइन चलता रहेगा। आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आसानी से बैंकिंग और लेन-देन कर सकते हैं। वैसे कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं। ये सभी बैंकों के लिए जरूरी होती हैं। कई केवल राज्यों के स्तर के अवकाश होते हैं। ये अवकाश राज्यों के त्योहारों पर निर्भर करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दिसंबर में 3, 4, 10, 11, 18, 24 और 25 को एक साथ देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

Equity-Contra Fund : 3 साल में दिया जोरदार रिटर्न, पैसा कर दिया डबलEquity-Contra Fund : 3 साल में दिया जोरदार रिटर्न, पैसा कर दिया डबल

English summary

Bank Holidays Banks will remain closed for 13 days in December see the list

If you have a plan to travel somewhere and want to settle bank work on time, then it is even more important to know the list of holidays, because you will not be free every day.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?