For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मार्च में छुट्टीयों के चलते 14 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जल्‍द न‍िपटा लें काम

अगले महीने मार्च 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं। मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कुल पांच रविवार हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: अगले महीने मार्च 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं। मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कुल पांच रविवार हैं। 10 मार्च को होली और 25 को गुडी पाड़वा के साथ 11 से 13 मार्च तक हड़ताल है। हालांकि अभी तक हड़ताल होने या न होने के बारे में सरकार या यूनियन की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। तो चलि‍ए हम आपको बता दें कि कहां, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।

मार्च में छुट्टीयों के चलते 14 द‍िन बंद रहेंगे बैंक

इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बैंक
तारीख बंद रहने का कारण
1 रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
6 छप्पर कुट (मिजोरम)
8 रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
9 होलिका/डोलजत्रा/मो. हजरत अली का जन्‍मदिन (पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश)
10 होली
11 हड़ताल
12 हड़ताल
13 हड़ताल
14 दूसरा शनिवार
15 रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
22 रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
25 गुड़ी पड़वा/उगादी/तेलुगु नव वर्ष
28 चौथा शनिवार
29 रविवार साप्‍ताहिक अवकाश

लगातार 6 दिन हड़ताल के कारण बैंक रहेंगे बैंक
दूसरी ओर बता दें कि इस साल होली पर बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में न केवल बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा। बल्कि एटीएम में भी केश की किल्लत हो सकती है। हड़ताल और छुट्टियों को लेकर 10 मार्च से 15 मार्च तक बैंकों का काम काज प्रभावित होने की आशंका है। 10 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं। 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। इससे पहले 8 मार्च को भी रविवार है।

नोट: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही, आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है। आप चाहें तो नीचे द‍िए गये
लिंक पर क्लिक कर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते है। https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

भारत में खुलेगा एपल का पहला रिटेल स्टोर, सीईओ ने किया कन्फर्म ये भी पढ़ेंभारत में खुलेगा एपल का पहला रिटेल स्टोर, सीईओ ने किया कन्फर्म ये भी पढ़ें

English summary

Bank Holiday List In The Month Of March

Banks will remain closed for 14 days in March, banks will be closed for 6 consecutive days on Holi due to the strike of bankers।
Story first published: Thursday, February 27, 2020, 18:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X