For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पेंशन में होगी 35 हजार रु तक की बढ़ोतरी

|

नई दिल्ली, अगस्त 25। बैंक कर्मचारियों के लिए बहुत अहम और बढ़िया खबर आई है। सरकार ने बैंक कर्मचारियों की पेंशन राशि में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा के मुताबिक केंद्र सरकार ने बुधवार को बैंक कर्मचारियों की पेंशन को अंतिम वेतन के 30 प्रतिशत के समान स्लैब में बढ़ा दिया है। पांडा ने कहा कि इस कदम से बैंक कर्मचारियों की पेंशन 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक बढ़ सकती है। पहले पेंशन की ऊपरी लिमिट 9,284 रुपये तय की गई थी।

Railway में बिना टेस्ट के नौकरी पाने का मौका, सैलेरी होगी 35 हजार रु तकRailway में बिना टेस्ट के नौकरी पाने का मौका, सैलेरी होगी 35 हजार रु तक

एम्प्लोयर का कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ेगा

एम्प्लोयर का कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ेगा

पांडा ने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार ने बैंकों से पेंशन फंड में एम्प्लोयर के योगदान को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने को कहा गया है। इसी महीने से बैंक कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की तैयारी है। बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को पिछली तिमाही की तुलना में 2.1 प्रतिशत बढ़ाकर 27.79 प्रतिशत कर दिया गया है।

अगस्त से ही होगा लागू

अगस्त से ही होगा लागू

वेतन वृद्धि अगस्त से अक्टूबर तक प्रभावी होगी और 11वीं बीपीएस वेतन स्ट्रक्चर का पालन करने वाले बैंकरों के लिए लागू होगी। 10वीं बीपीएस के लिए बैंक कर्मचारियों और कामगारों के डीए में पिछली तिमाही की तुलना में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। डीए में वृद्धि अगस्त से शुरू होकर अगले तीन महीनों के लिए लागू रहेगी। इस फैसले से 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा। डीए में बढ़ोतरी से बैंक कर्मचारियों के शुद्ध वेतन में वृद्धि होगी क्योंकि यह सीधे मूल वेतन से जुड़ा हुआ है।

सैलेरी का हिस्सा है महंगाई भत्ता

सैलेरी का हिस्सा है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता सरकारी कंपनियों और बैंक कर्मचारियों के वेतन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करना है। आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जो इस समय मुंबई में हैं, ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात की और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और उनकी प्रगति की समीक्षा की। इसी बैठक के बाद बैंक कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए।

कैसे कैल्कुलेट होता है डीए

कैसे कैल्कुलेट होता है डीए

डीए यानी महंगाई भत्ता की कैल्कुलेशन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है और बैंक कर्मचारियों के लिए हर तिमाही में इसमें संशोधन किया जाता है। डीए जीवन जीने के खर्चों से संबंधित होता है। यह अलग अलग कर्मचारियों के लिए भिन्न होता है। जैसे कि शहरी क्षेत्र, अर्ध-शहरी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह अलग हो सकता है।

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए

वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों (Central Autonomous Bodies) के कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई, 2021 से डीए की संशोधित दरों की घोषणा की थी। डीए की संशोधित दरों को 1 जुलाई से मूल वेतन के मौजूदा 164 प्रतिशत से बढ़ाकर 189 प्रतिशत कर दिया गया है। डीए में बदलाव छठे वेतन आयोग के अनुसार किया गया है। जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (14 जुलाई) को हुई बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की बहाली को मंजूरी दी थी।

English summary

Bank employees will have an increase in pension by up to Rs 35 thousand

The pension of bank employees may increase from Rs 30,000 to Rs 35,000. Earlier the upper limit of pension was fixed at Rs 9,284.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X