For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amazon की मनमानी पर रोक, पाकिस्तानी रूह अफजा की बिक्री रोकने का आदेश

|

नई दिल्ली, सितंबर 16। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन को दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगाई और कहां कि 48 घंटे अंदर रूह अफजा जो पाकिस्तान में बना हैं। उसे इंडियन प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया है साथ ही कोर्ट ने सभी मामले में दलीले सुनी हैं। इसके बाद कोर्ट ने अमेजन को 4 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहां हैं। 31 अक्टूबर को इसी मामले की अगली सुनवाई होगी।

Success Story : 1 हजार रु से हाउसवाइफ ने शुरू किया Business, कमाती हैं 3 लाख रुSuccess Story : 1 हजार रु से हाउसवाइफ ने शुरू किया Business, कमाती हैं 3 लाख रु

ये पूरा मामला क्या हैं

ये पूरा मामला क्या हैं

हमदर्द नेशनल फाउंडेशन जो देश में यानी भारत में रूह अफजा की निर्माता कंपनी हैं। उसने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने अमेजन के इंडियन प्लेटफार्म में लिस्टेड रूह अफजा के विभिन्न वेरिएंट के नाम पाकिस्तानी उत्पाद को बेचने की शिकायत की थी। कंपनी ने इस शिकायत में बताया हैं कि भारत में बेचा जा रहा रूह अफजा शरबत हमदर्द लेबोरेट्रीज (इंडिया) नहीं, एक कंपनी पाकिस्तान की हैं उसका है। इस याचिका में कंपनी ने कहा कि रूह अफजा में इसको बनाने वाली कंपनी की सारी जानकारी नहीं दी जा रहीं हैं। भारत में रूह अफजा हमदर्द नेशनल फाउंडेशन बनाती हैं और रूह अफजा पाकिस्तान में हमदर्द लेबोरेट्रीज बनाती हैं।

दोनों कंपनियां एक ही परिवार की हैं

दोनों कंपनियां एक ही परिवार की हैं

वर्ष 1907 में देश में पहली बार हकीम हाफिज अब्दुल मजीद ने इसकी शुरुआत की थी। इस शरबत का नाम रूह अफज़ा रखा गया था। शुरू में ये केवल पुरानी दिल्ली में पिया जाता था और बेचा जाता था। देश में बंटवारे के व्यक्त वर्ष 1947 में हाफिज अब्दुल मजीद का छोटा बेटा हकीम मोहम्मद सईद पाकिस्तान चला गया और वह पर उन्होंने हमदर्द की शुरुआत की जबकि बड़े बेटे अब्दुल हमीद ने भारत के ही रहकर अपने पिता का कारोबार को आगे बढ़ाया।

खास बातें कोर्ट के आदेश की

खास बातें कोर्ट के आदेश की

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने इस मामले की सुनवाई की और कहा कि बहुत अधिक व्यक्त से देश में रूह अफजा का अधिक उपयोग किया जा रहा हैं। इसी वजह से इसकी क्वालिटी में किसी तरह से समझौता नहीं किया जायेगा और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड में भी किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जज कि तरफ से कहा गया कि भारत के ग्राहकों को पाकिस्तान का उत्पाद बेचा जा रहा। ये बहुत गलत बात हैं। अमेजन एक डीलर की तरह काम करता है। उसका कार्य उत्पाद को बेचने का हैं। ऐसे में उसकी जिम्मेदारी भी बनती हैं कि प्रोडक्ट के निर्माता की जानकारी को ग्राहकों को दे।

English summary

Ban on Amazons arbitrariness order to stop the sale of Pakistani Rooh Afza

Online shopping platform Amazon was reprimanded by the Delhi High Court and where within 48 hours, Rooh Afza which is made in Pakistan. He has been ordered to be removed from the Indian platform, as well as the court in all the cases.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X