For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj : 2021 की नयी प्राइस लिस्ट, जानिए सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटर का दाम

|

नयी दिल्ली। बाकी वाहन कंपनियों की तरह बजाज ऑटो ने भी कुछ बाइकों की कीमतों में इजाफा किया है। इनमें पल्सर रेंज भी शामिल है। 'पल्सर' पूरे भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल रेंज में से एक है। बजाज ऑटो इस समय पल्सर ब्रांड के तहत कुल सात बाइक ऑफर करती है। कंपनी ने हाल ही में पल्सर की लगभग बाइकों के दाम बढ़ाए हैं। पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 180एफ और पल्सर 220एफ की कीमतों में जनवरी 2021 में बढ़ोतरी की गई है। हैरानी की बात यह है कि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते पल्सर वेरिएंट यानी पल्सर 125 नियॉन ड्रम की कीमत में 506 रुपये की कमी की है। अगर आपका इरादा बजाज की कोई भी बाइक या स्कूटर चेतक खरीदने का है तो पहले कंपनी की नयी प्राइस लिस्ट चेक करें। यहां हम आपको बजाज की सभी मौजूदा बाइकों और स्कूटर का रेट बताएंगे।

 

बजाज की बाइकों की नयी (2021) प्राइस लिस्ट :

बजाज की बाइकों की नयी (2021) प्राइस लिस्ट :

55 हजार रु से कम दाम वाली बाइकें :
- बजाज सीटी 100 : 47,654 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 100 : 52,166 रुपये से शुरू
- बजाज डिस्कवर 110 : 53,619 रुपये से शुरू
- बजाज सीटी 110 : 54138 रुपये से शुरू

75,000 रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

75,000 रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज डिस्कवर 125 : 58,750 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 110 एच गियर : 64,301 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 125 नियोन : 71616 रुपये से शुरू

1.15 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
 

1.15 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज पल्सर 150 : 94,125 रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 : 1.02 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस160 : 1.10 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 180एफ : 1.14 लाख रुपये से

1.25 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

1.25 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज एवेंजर क्रूज 220 : 1.24 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 220एफ : 1.25 लाख रु से शुरू

2 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

2 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज पल्सर एनएस200 : 1.33 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर आरएस200 : 1.52 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 400 : 1.99 लाख रुपये से शुरू
- बजाज का इकलौता चेतक (ई-स्कूटर) भी उपलब्ध है। इसका दाम 1 लाख रु है।

बजाज की आने वाली बाइकें और अनुमानित दाम :

बजाज की आने वाली बाइकें और अनुमानित दाम :

- बजाज पल्सर 250 : 1.20 लाख रु
- बजाज एवेंजर 400 : 1.50 लाख रु
- बजाज एनएस 250 : 1.60 लाख रु
- बजाज पल्सर आरएस400 : 1.70 लाख रु

बजाज की दिसंबर सेल्स

बजाज की दिसंबर सेल्स

बजाज ऑटो ने दिसंबर 2020 में कुल 1,28,642 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि 2019 के इसी महीने में कंपनी ने 1,24,125 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इसकी दिसंबर सेल्स में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि पिछले महीने इसकी मार्केट हिस्सेदारी 11.41 फीसदी रही, जो दिसंबर 2019 में 11.82 फीसदी के मुकाबले 0.42 फीसदी कम रही। बजाज ऑटो देश की चौथी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। इसकी पल्सर 125 की बिक्री 183 फीसदी बढ़ कर 42,686 यूनिट्स, पल्सर 180 + 200 एनएस की बिक्री 59 फीसदी बढ़ कर 8279 यूनिट्स रही।

Hero : 2021 की नयी प्राइस लिस्ट, चेक करें सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का रेटHero : 2021 की नयी प्राइस लिस्ट, चेक करें सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का रेट

English summary

Bajaj new price list of 2021 know the price of all motorcycles and scooter

Here we will tell you the rate of all the current bikes and scooters of Bajaj.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X