For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj : आ गई 50 हजार रु से सस्ती नई मोटरसाइकिल, देगी 90 किमी का माइलेज

|

नयी दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल 100-सीसी वाली मोटरसाइकिल सीटी100 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस नई मोटरसाइकिल की कीमत 46,432 (एक्स-शोरूम) रु है। कंपनी ने कहा है कि इसने त्योहारी सीज़न में अपनी सीटी100 मोटरसाइकिल का एक और दमदार वेरिएंट पेश किया है। बता दें कि नई सीटी 100 90 किमी तक का माइलेज देगी। बजाज ने इसके नए वेरिएंट को 8 नए फीचर्स अपग्रेड के साथ पेश किया है। 2020 बजाज सीटी100 में जोड़े गए प्रमुख फीचर्स में फ्यूल गेज, टैंक ग्रिप्स, फोर्क गैइटर, हैंडलबार पर क्रॉस ट्यूब, बड़ा ग्रैब हैंडल, क्लियर-लेंस इंडिकेटर्स और ज्यादा आरामदायक सीट शामिल है।

शानदार हैं कलर ऑप्शन

शानदार हैं कलर ऑप्शन

नई बजाज सीटी100 को तीन नए कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इनमें ब्लू डीकल के साथ ग्लोस एबोनी ब्लैक, येलो डीकल के साथ मैट ओलेव ग्रीन और रेड डीकल के साथ ग्लॉस फ्लेम रेड शामिल है। बजाज ऑटो के मार्केटिंग हेड नारायण सुंदररमन के मुताबिक ब्रांड सीटी ने हमेशा दमदार प्रदर्शन किया है। सीटी रेंज में 68 लाख से अधिक मोटरसाइकिलें बिकीं हैं। नई सीटी100 केएस में एडवांस्ड फीचर्स निश्चित रूप से उन ग्राहकों को आकर्षित करेंगे, जो एक ऐसी मोटरसाइकिल चाहते हैं, जो फीचर्स से से लेस, फ्यूल एफिशिएंट और सेगमेंट में प्राइस के बदले बेहतरीन परफॉर्मेंस दे।

काफी दमदार है इंजन

काफी दमदार है इंजन

बजाज सीटी 100 बीएस-6 के साथ अपग्रेडेड है। इसमें एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8 एचपी की पावर और 8 एनएम का टॉर्क देता है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। बजाज सीटी100 दुनिया भर में कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। सितंबर में बजाज ने सीटी100 की 45,105 यूनिट्स बेचीं, जो पल्सर और प्लेटिना बाइक के बाद बजाज की तीसरी सबसे ज्यादा बिक्री वाली मोटरसाइकिल रही। बजाज ने पिछले महीने सीटी100 की लगभग 14,000 इकाइयों का निर्यात भी किया। यदि आपका इरादा बजाज की दूसरी किसी मोटरसाइकिल को खरीदने का है तो जान लीजिए कंपनी की प्राइस लिस्ट।

बजाज की मोटरसाइकिलों की नई प्राइस लिस्ट :

बजाज की मोटरसाइकिलों की नई प्राइस लिस्ट :

60000 रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- बजाज प्लेटिना 100 : 50,464 रुपये से शुरू
- बजाज सीटी 100 : 52,147 रुपये से शुरू
- बजाज डिस्कवर 110 : 53,619 रुपये से शुरू
- बजाज डिस्कवर 125 : 58,496 रुपये से शुरू

1 लाख रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

1 लाख रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज प्लेटिना 110 एच गियर : 63,027 रुपये से शुरू
- बजाज वी15 : 66,448 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 125 नियोन : 72,122 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 150 : 92,627 रुपये से शुरू

1.25 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

1.25 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 : 1.01 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस160 : 1.08 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 180एफ : 1.13 लाख रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर क्रूज 220 : 1.22 लाख रुपये से शुरू। इसी रेंज में बजाज पल्सर 220एफ की शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये है।

1.25 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

1.25 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- बजाज पल्सर एनएस200 : 1.31 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर आरएस200 : 1.52 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 400 : 1.97 लाख रुपये से शुरू
- बजाज का चेतक (ई-स्कूटर) भी आप खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रु है।

चेक करें Maruti की नई प्राइस लिस्ट, त्योहारी सीजन में कौन-सी रहेगी बेस्टचेक करें Maruti की नई प्राइस लिस्ट, त्योहारी सीजन में कौन-सी रहेगी बेस्ट

Read more about: bajaj bike बजाज बाइक
English summary

Bajaj launched new motorcycle price is less than rs 50000 will give mileage of 90 km

The Bajaj CT 100 is upgraded with BS-6. It has an air-cooled, single cylinder engine that gives 8 hp power and 8 Nm of torque. The top speed of the motorcycle is 90 km per hour.
Story first published: Tuesday, October 27, 2020, 16:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X