For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj : जानिए हर बाइक और इकलौते स्कूटर का दाम, जानें सबसे सस्ती कौन सी

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 05। बजाज भारत में कई दोपहिया वाहनों की पेशकश करती है। इनमें कई बाइकें और एक स्कूटर शामिल है। इनमें बजाज की सीटी 110एक्स की कीमत 59,104 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसका सबसे सस्ता मॉडल है। बजाज का सबसे महंगा टू व्हीलर बजाज डोमिनार 400 है जिसकी कीमत 2.24 लाख रुपये है। भारत में इसकी बाइक आने वाली भी हैं, जिनके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। यदि आपका इरादा इस फेस्टिव सीजन में बजाज का दोपहिया वाहन खरीदने का है तो हम यहां आपको इसकी पूरी प्राइस लिस्ट बताएंगे।

Hyundai : फेस्टिव सीजन में खरीदने के लिए चेक करें कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, ये है सबसे सस्तीHyundai : फेस्टिव सीजन में खरीदने के लिए चेक करें कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, ये है सबसे सस्ती

बजाज की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

बजाज की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

67 हजार रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- बजाज सीटी 110एक्स : 59104 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 100 : 63130 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 110 : 66317 रुपये से शुरू

1.05 लाख रु से कम कीमत वाली बाइकें :
- बजाज सीटी 125एक्स : 71354 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 125 : 81389 रु से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस 125 : 1.04 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 150 : 1.04 लाख रुपये से शुरू

1.25 लाख रु से सस्ती बाइकें :

1.25 लाख रु से सस्ती बाइकें :

- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 : 1.12 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एन160 : 1.23 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस160 : 1.24 लाख रुपये से शुरू

1.50 लाख रु तक कीमत वाली बाइकें :

1.50 लाख रु तक कीमत वाली बाइकें :

- बजाज एवेंजर क्रूज 220 : 1.38 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस200 : 1.41 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एन250 : 1.50 लाख रु से शुरू

बजाज की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें :

बजाज की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें :

- बजाज पल्सर एफ250 : 1.50 लाख रु से शुरू
- बजाज पल्सर आरएस200 : 1.71 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 250 : 1.75 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 400 : 2.24 रुपये से शुरू

ये है इकलौता स्कूटर :
- बजाज ई-स्कूटर चेतक : 1.52 लाख रु से शुरू

बजाज की जल्द लॉन्च वाली मोटरसाइकिलें और उनका अनुमानित रेट :

बजाज की जल्द लॉन्च वाली मोटरसाइकिलें और उनका अनुमानित रेट :

- बजाज एनएस 150 : 1.10 लाख रु
- बजाज एवेंजर 400 : 1.50 लाख रु
- बजाज 2022 चेतक : 1.60 लाख रु

बजाज की बिक्री
सितंबर 2022 में बेची गई घरेलू दोपहिया 2,22,912 इकाइयों के साथ, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई 1,73,945 इकाइयों से अधिक रही, बजाज ने बिक्री में 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। वॉल्यूम में बढ़त 48,967 यूनिट रहा। मगर निर्यात की बात करें तो बजाज ने सितंबर 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सितंबर 2022 में केवल इसने 1,25,443 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि सितंबर 2021 में निर्यात 1,87,091 इकाइयों का रहा था। इस गिरावट के साथ, बजाज के निर्यात में 33% की गिरावट दर्ज की गयी। वॉल्यूम लॉस 61,648 यूनिट रहा। कुल बिक्री (कमर्शियल वाहनों के निर्यात और घरेलू बिक्री सहित) बजाज की बिक्री 402,021 यूनिट से 2 फीसदी घट कर 394,747, यूनिट रह गयी। बता दें कि कुल बिक्री में इसकी घरेलू बिक्री 32 फीसदी बढ़ी, जबकि निर्यात 33 फीसदी घटा। निर्यात सहित इसकी कमर्शियल बिक्री 13 फीसदी बढ़ी।

Read more about: bajaj bike बजाज बाइक
English summary

Bajaj Know price of every bike and only scooter know which is the cheapest

If you are planning to buy a two wheeler from Bajaj this festive season, then here we will tell you its complete price list.
Story first published: Wednesday, October 5, 2022, 20:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X