For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj : ये रही मोटरसाइकिलों की नई प्राइस लिस्ट, जानिए कौन-सी है सबसे सस्ती

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे पुरानी वाहन कंपनियों में से एक है बजाज ऑटो। कंपनी ने दोपहिया वाहन यानी स्कूटर और मोटरसाइकिल सेगमेंट अच्छी पहचान बनाई है। बजाज ने शुरुआत में चेतक, प्रिया और सुपर स्कूटर पेश किए थे और अपनी खास जगह बनाई। इसके बाद बजाज ने जापान की वाहन कंपनी कावासाकी के साथ हाथ मिलाया। इन दोनों की ये पार्टनरशिप 31 साल तक बरकरार रहने के बाद 2017 में खत्म हुई। मगर इन 31 सालों में बजाज और कावासाकी ने पार्टनरशिप में एक से एक शानदार बाइक भारतीय बाजार में पेश की। बजाज की किफायती और शानदार फीचर वाली पल्सर काफी लोकप्रिय ब्रांड बनी। आज बजाज भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्यातक कंपनी है। ये 70 से ज्यादा देशों में अपनी गाड़ियां भेजती है। बजाज के पास कई मोटरसाइकिलें है, जिनमें आपको तेज रफ्तार के साथ बेहतर माइलेज वाली मोटरसाइकिलें भी मिलेंगी। आइये देखते हैं बजाज की मौजूदा और आने वाली मोटरसाइकिलों की प्राइस लिस्ट।

ये है बजाज की मौजूदा मोटरसाइकिलों की प्राइस लिस्ट :

ये है बजाज की मौजूदा मोटरसाइकिलों की प्राइस लिस्ट :

1 लाख रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलों -
- बजाज पल्सर 150 : 91,002 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 125 नियोन : 70,995 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 110 एच गियर : 62,899 रुपये से शुरू
- बजाज सीटी 100 : 43,994 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 100 : 50,465 रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 : 95,891 रुपये से शुरू
- बजाज वी15 : 65,405 रुपये से शुरू
- बजाज डिस्कवर 125 : 57,165 रुपये से शुरू
- बजाज डिस्कवर 110 : 53,273 रुपये से शुरू

1 लाख रु ज्यादा कीमत वाले मोटरसाइकिलें -

1 लाख रु ज्यादा कीमत वाले मोटरसाइकिलें -

- बजाज पल्सर एनएस200 : 1.29 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 220एफ : 1.2 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर आरएस200 : 1.49 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 400 : 1.94 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर एनएस160 : 1.06 रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर क्रूज 220 : 1.2 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 180एफ : 1.11 लाख रुपये से शुरू
- बजाज चेतक (ई-स्कूटर) : 1 लाख रुपये से शुरू

बजाज की आने वाली बाइकें और अनुमानित दाम :

बजाज की आने वाली बाइकें और अनुमानित दाम :

- बजाज एवेंजर 400 : 1.50 लाख रु
- बजाज पल्सर आरएस 400 : 1.70 लाख रु
- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 : 1.17 लाख रु
- बजाज पल्सर 250 : 1.20 लाख रु

जुलाई में घटी सेल्स

जुलाई में घटी सेल्स

पिछले महीने के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजारों में 1,54,474 गाड़ियां बेचीं, जो 11 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। जबकि इसका निर्यात 43 फीसदी घट कर 86,082 इकाई रहा। जुलाई 2020 में बिकने वाले बजाज के कुल दो पहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत घट कर 2,38,556 इकाई रह गई। इसने जुलाई 2019 में 3,22,210 गाड़ियां बेची थीं। पल्सर बजाज के लिए सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी रही, जबकि प्लेटिना और सीटी 100 की भी अच्छी बिक्री हुई।

Maruti ने पेश किया अगस्त ऑफर, कारों पर मिलेगा भारी डिस्काउंटMaruti ने पेश किया अगस्त ऑफर, कारों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Read more about: bajaj bike बजाज बाइक
English summary

Bajaj here is the new price list of motorcycles know which is the cheapest

Bajaj joined hands with Japanese vehicle company Kawasaki. This partnership of these two ended in 2017 after remaining 31 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X