For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj CT 100 : 104 किमी तक माइलेज देती है यह बाइक, आपको मिलेगी सिर्फ 40 रु रोज के खर्च पर

|

नई दिल्ली, जून 6। बाइक सेगमेंट में आपको एक से एक शानदार लुक और दमदार इंजन वाली बाइक मिल जाएगी। मगर अकसर ऐसी बाइकें काफी हेवी होती हैं, जो अच्छा माइलेज नहीं देती। इनकी कीमत भी अधिक होती है। यानी एक तो कीमत ज्यादा और दूसरे फिर आपको पेट्रोल पर ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। यदि हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएं, जो आपको इन दोनों के तरह के खर्चों से बचा ले, तो कैसा रहेगा। जी हां यहां हम आपको बजाज सीटी 100 के बारे में बताएंगे, जिसे आप काफी कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही इस बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में काफी दूर तक भी चला सकते हैं।

Best Offer : Honda दे रही बाइकों और स्कूटरों पर Cashback, 30 जून तक है मौकाBest Offer : Honda दे रही बाइकों और स्कूटरों पर Cashback, 30 जून तक है मौका

सिर्फ 40 रु रोज के खर्च पर लाएं घर

सिर्फ 40 रु रोज के खर्च पर लाएं घर

बता दें कि बजाज सीटी 100 को आप कोई भी सिर्फ 40 रुपये रोज के खर्च पर खरीद सकता है। आपको इस बाइक के लिए 6000 रु की डाउन पेमेंट देनी होगी। फिर आपको बजाज सीटी 100 के लिए हर महीने 1218 रु ईएमआई देनी होगी। यानी रोज का खर्च देखें तो करीब 40 रु। बताते चलें कि इस बाइक की कीमत 44,890 रु है। इसका टॉप मॉडल 47654 रु में खरीदा जा सकता है।

जानिए दूसरा ऑप्शन
 

जानिए दूसरा ऑप्शन

ऊपर बताए गए उदाहरण में आपका लोन 5 साल के लिए होगा। मगर यदि आप चाहें तो लोन अवधि कम भी कर सकते हैं। यदि आप 3 साल की लोन अवधि चाहते हैं तो आपकी मासिक ईएमआई होगी 1765 रु। उस स्थिति में आपकी जेब पर रोजाना का खर्च करीब 59 रु आएगा। लोन अवधि कम करने पर आपका एक फायदा होगा। असल में लोन अवधि जितनी लंबी हो ब्याज उतना चुकाना पड़ता है।

शानदार है माइलेज

शानदार है माइलेज

बजाज सीटी 100 के फीचर्स की बात करें तो बाइक में 102 सीसी का इंजन मौजूद है। ये इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम की टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। यह बाइक 104 किमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। यही इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप बजाज की कोई और बाइक खरीदना चाहते हैं तो पहले इसकी प्राइस लिस्ट चेक कर लें।

बजाज की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

बजाज की बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट :

55 हजार रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- बजाज सीटी 100 : 44890 रुपये से शुरू
- बजाज प्लेटिना 100 : 52,915 रुपये से शुरू
- बजाज सीटी 110 : 54138 रुपये से शुरू

75,000 रु से कम कीमत वाली बाइकें :
- बजाज प्लेटिना 110 एच गियर : 63,424 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 125 नियोन : 73363 रुपये से शुरू

1.10 लाख रु से सस्ती बाइकें :

1.10 लाख रु से सस्ती बाइकें :

- बजाज पल्सर एनएस 125 : 93,690 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 150 : 95,872 रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 180 : 1.09 लाख रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 : 1.04 लाख रुपये से शुरू

1.30 लाख रु से सस्ती बाइकें :
- बजाज पल्सर एनएस160 : 1.11 रुपये से शुरू
- बजाज एवेंजर क्रूज 220 : 1.27 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर 220एफ : 1.28 लाख रु से शुरू

बजाज की 2.10 लाख रु से सस्ती मोटरसाइकिलें :

बजाज की 2.10 लाख रु से सस्ती मोटरसाइकिलें :

- बजाज पल्सर एनएस200 : 1.35 लाख रुपये से शुरू
- बजाज पल्सर आरएस200 : 1.57 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 250 : 1.70 लाख रुपये से शुरू
- बजाज डोमिनार 400 : 2.07 लाख रुपये से शुरू (- बजाज का इकलौता ई-स्कूटर चेतक : 1.15 लाख रु से शुरू)

English summary

Bajaj CT 100 This bike gives mileage up to 104 km you will get only 40 rupees per day

We will tell you about the Bajaj CT 100, which you can buy at a great price. Also, you can drive this bike for a long distance in one liter of petrol.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X