For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bajaj CT 100 : आधे से कम कीमत पर मिल रही दमदार मोटरसाइकिल, साथ में 1 साल की वारंटी

|

नई दिल्ली, अप्रैल 19। भारत में वैसे तो ढेर सारी बाइकें और मोटरसाइकिलें उपलब्ध हैं। मगर हर बाइक पेट्रोल बचाने वाली नहीं है। बाइक जिती हेवी होगी, उतना ही अधिक पेट्रोल खर्च करेगी। इस समय पेट्रोल के दाम काफी अधिक हैं। ऐसे में हेवी बाइक आपकी जेब पर अधिक बोझ डालेगी। इसलिए बेहतर है कि आप फ्यूल एफिशिएंट यानी कम पेट्रोल खर्च करने वाली मोटरसाइकिल खरीदें। ऐसी ही एक बाइक है बजाज सीटी 100। इस नयी बाइक की शुरुआती कीमत 55 हजार रु है। मगर आप इसे आधे दाम पर खरीद सकते हैं।

कैसे खरीदें आधे दाम पर

कैसे खरीदें आधे दाम पर

बजाज सीटी 100 का नया मॉडल आपको 55,000 रु में मिलेगा। मगर यदि आपका बजट इतना न हो तो आप इस बाइक का पुराना यानी सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं। बजाज सीटी 100 का सेकंड मॉडल आपको आधी से भी कम कीमत पर मिल जाएगा। बता दें कि अब भारत में सेकंड हैंड कार और बाइकों का बाजार काफी बड़ा हो गया है। कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां से आप सेकंड हैंड बाइकें खरीद सकते हैं।

यहां से खरीदें

यहां से खरीदें

इस समय सेकंड हैंड बाइक के जो प्लेटफॉर्म हैं, उन्हीं में से एक बाइक्स 24। बजाज सीटी 100 के पुराने मॉडल को बाइक्स 24 पर लिस्ट किया गया है। आप इस बाइक के पुराने मॉडल को बाइक्स 24 से खरीद सकते हैं। बता दें कि बजाज सीटी 100 का 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है। अच्छी बात यह है कि इसे पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

बजाज सीटी 100 का जो मॉडल बेचा जा रहा है, उसकी कीमत सिर्फ 26000 रु है। इस बाइक की वैसे तो शुरुआती कीमत 44,890 रु है, मगर इंश्योरेंस आदि मिला कर ओनरोड कीमत 55000 रु से ऊपर है। बजाज सीटी 100 में सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक 102 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 7.9 पीएस की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है। बात माइलेज की करें तो बजाज सीटी 100 एक लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक चल सकती है।

1 साल की वारंटी

1 साल की वारंटी

बजाज सीटी 100 का बिक रहा मॉडल दिल्ली में रजिस्टर्ड है। ये बाइक करीब 43,000 चली हुई है। यदि आप ये बाइक खरीदें तो 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। इसके अलावा 7 दिनों का ट्रायल के साथ ही आपको मनी बैक की गांरटी भी मिलेगी। मगर ध्यान रहे कि पुरानी बाइक लेने से पहले गाड़ी की अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। गाड़ी की कंडीशन के अलावा उसके डॉक्यूमेंट्स भी चेक करें।

बजाज की एक और सेकंड हैंड बाइक

बजाज की एक और सेकंड हैंड बाइक

एक और सेकंड हैंड बाइकों का प्लेटफॉर्म है। ये है ड्रूम, जहां बजाज की वी15 का 5 साल पुराना मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। ड्रूम से बजाज वी15 का 2016 मॉडल खरीदा जा सकता है। ये बाइक 30,000 किमी से अधिक चली हुई है। बजाज वी15 में 150 सीसी का इंजन है। कीमत की बात करें तो आपको ये बाइक सिर्फ 40,000 रु में मिल जाएगी। बता दें कि भारतीय नौसेना के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लोहे से इस बाइक को बनाया गया था।

आधे से कम दाम पर खरीदें Bullet, बार-बार ऐसा मौका नहीं मिलेगाआधे से कम दाम पर खरीदें Bullet, बार-बार ऐसा मौका नहीं मिलेगा

English summary

Bajaj CT 100 powerful motorcycle available at less than half the price plus 1 year warranty

It is better that you buy a fuel efficient motorcycle that costs less petrol. One such bike is the Bajaj CT100. The starting price of this new bike is Rs 55 thousand.
Story first published: Monday, April 19, 2021, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X