For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jio, Airtel और Vi ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगा ये स्पेशल बेनेफिट

|

नई दिल्ली, अगस्त 2। अब देश में तीन ही बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां बची हैं। इनमें रिलायंस जियो, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) शामिल हैं। इन तीनों ही कंपनियों ने अपने ग्राहकों को झटका देने वाला फैसला किया है। जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने प्रीपेड पैक्स में एसएमएस बेनेफिट खत्म करने का फैसला लिया है। हालांकि यह बेनेफिट सभी प्लानों में खत्म नहीं किया जाएगा। बल्कि 100 रु से कम के सभी प्रीपेड प्लान्स में इस बेनेफिट को खत्म कर दिया गया है। जियो, एयरटेल या वीआई के ग्राहक कोई भी 100 रु से कम का रिचार्ज कराएं उसमें उन्हें एसएमएस नहीं मिलेंगे।

कमाल का प्लान : 299 रु में पाएं 100 जीबी डेटा, जानिए कौन सी कंपनी का है ऑफरकमाल का प्लान : 299 रु में पाएं 100 जीबी डेटा, जानिए कौन सी कंपनी का है ऑफर

ग्राहकों को बड़ा नुकसान

ग्राहकों को बड़ा नुकसान

अभी तक ये कंपनियां सस्ते प्लान्स में कॉलिंग और डेटा के अलावा एसएमएस भी मिलते थे। मगर अब एसएमएस नहीं दिए जा रहे हैं। 100 रु से कम के किसी भी प्लान में ये कंपनियां एसएमएस नहीं दे रही हैं। जियो, वीआई और एयरटेल के 100 रुपये से ढेर सारे प्लान हैं। इनमें वीआई के पास इस रेंज में ज्यादा प्लान हैं। वीआई का एक प्लान है 95 रु का। इसमें ग्राहकों को 74 रु का टॉकटाइम मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में अब एसएमएस नहीं मिलेंगे।

जियो ने की थी शुरुआत

जियो ने की थी शुरुआत

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में जियो ने 98 रु प्लान की पेशकश की थी, जिसमें एसएमएस बेनेफिट था। यहां तक कि इस प्लान में एक अपडेट किया गया, जिससे प्लान में एसएमएस को 100 से बढ़ा कर 300 कर दिया गया। लेकिन बाद में इस प्लान को हटा दिया गया। जब जियो ने मई 2021 में इस प्लान को फिर से पेश किया, तो एसएमएस हटा दिया गया। उसके बाद एयरटेल और वीआई ने भी ऐसा ही कदम उठाया।

98 रु वाला प्लान

98 रु वाला प्लान

जियो के पास इस समय 98 रु वाला प्लान प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता है। यह 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में रोज 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट दिया जाता है। जियो के पास भी 39 रु वाला प्लान भी है, जिसमें ग्राहकों को कुल 1.4 जीबी हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। हालाँकि यह प्लान सिर्फ जियो फोन ग्राहकों के लिए है।

जियो का 75 रु वाला प्लान

जियो का 75 रु वाला प्लान

जियो फोन उपयोगकर्ताओं के पास 75 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है जिसमें 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 50 एसएमएस मिलते हैं। जियो के उलट वीआई के पास सबसे सस्ते विकल्प के रूप में 49 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जिसमें 100 एमबी डेटा और 28 दिनों के लिए 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस वीआई पैक में लोकल और नेशनल कॉलिंग रेट 2.5 पैसे प्रति सेकंड रहता है।

एयरटेल ने खत्म किया 49 रु वाला प्लान

एयरटेल ने खत्म किया 49 रु वाला प्लान

एयरटेल ने हाल ही में 79 रुपये के प्लान को अपना सबसे कम मासिक रिचार्ज प्लान बना दिया और 49 रुपये के प्लान को बंद कर दिया। 79 रुपये के एयरटेल प्रीपेड प्लान में 64 रुपये टॉकटाइम, 1 पैसा प्रति सेकंड लोकल और एसटीडी कॉल रेट और 28 दिनों के लिए 200 एमबी डेटा मिलता है।

English summary

Bad news for Jio Airtel and Vi customers now this special benefit will not be available

Till now, these companies used to get SMS in addition to calling and data in cheap plans. But now SMS are not being given.
Story first published: Monday, August 2, 2021, 13:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X