For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना क्राइसिस : दोगुना हो सकता भारतीय बैंकों का NPA

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी के कारन लॉकडाउन को अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया।

|

नई द‍िल्‍ली: देशभर में कोरोना का कहर जारी है। आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी के कारन लॉकडाउन को अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया। इसी बीच आपको बता दें कि कोरोना क्राइसिस के चलते भारतीय बैंकों का बैड डेट बढ़ने की उम्मीद है। म‍िली जानकारी के मुताबि‍क चार टॉप बैंकर्स ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से बैंकों का फंसा हुआ कर्ज दोगुना हो सकता है। भारतीय बैंक पहले ही 9.35 लाख करोड़ रुपये (123 अरब डॉलर) के एनपीए से जूझ रहे हैं। सितंबर 2019 के अंत में उनकी कुल संपत्ति का लगभग 9.1% के बराबर था।

कोरोना क्राइसिस :  दोगुना हो सकता भारतीय बैंकों का NPA

एनपीए 18-20% तक हो सकती दोगुनी
वहीं सरकार का मानना है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीएएस) 18-20% तक दोगुनी हो सकती है, क्योंकि बकाया लोन का 20-25% डिफ़ॉल्ट होने का जोखिम है। बैड डेट में उछाल क्रेडिट ग्रोथ और कोरोना वायरस महामारी से भारत में वसूली में देरी हो सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र के एक शीर्ष बैंक के वित्त प्रमुख की मानें तो ये अभूतपूर्व समय है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि बैंकों को एनपीए की दोगुनी राशि की रिपोर्ट करेंगे, जो हमने इससे पहले तिमाहियों में देखा है। भारत के वित्त मंत्रालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जबकि भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक एसोसिएशन ने ई-मेल का तुरंत जवाब नहीं दिया।

लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था का बुरा हाल
कोरोनो वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए 40 दिनों की देशव्यापी लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था ठप हो गई है। इसी बीच लॉकडाउन को अब दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। बैंकर्स का कहना है कि जून या जुलाई से पहले अर्थव्यवस्था के पूरी तरह से खुलने की संभावना कम है। इससे विशेष रूप से छोटे और मझोले बिजनेस के लिए जो कुल लोन का करीब 20 फीसदी बनता है, सबसे बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक कार्यकारी निदेशक ने कहा कि आर्थिक वृद्धि सुस्त थी और कोरोनो वायरस संकट से जोखिम बढ़ गया है। वह‍ीं उन्होंने कहा, अब हमारे पास यह ब्लैक स्वान इवेंट है, जिसका अर्थ है कि बिना किसी सरकारी प्रोत्साहन के कई तिमाहियों तक अर्थव्यवस्था का बुरा हाल रहेगा।

एयरटेल : इस प्‍लान में म‍िलेगा 28 दिन के वैलिडिटी के साथ 3जीबी डाटा ये भी पढ़ेंएयरटेल : इस प्‍लान में म‍िलेगा 28 दिन के वैलिडिटी के साथ 3जीबी डाटा ये भी पढ़ें

English summary

Bad Debt Of Indian Banks Is Expected To Increase Due To Corona Virus Crisis

The bad loans of Indian banks are expected to increase due to Corona Crisis, The bad debt of Indian banks may double to Rs 9.35 lakh crore।
Story first published: Monday, May 4, 2020, 15:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X