For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Back Up Data : ऐसे करें स्मार्टफोन पर सेव, जरूरी जानकारी रहेगी सुरक्षित

|

नई दिल्ली, अगस्त 15। आजकल हमारा फोन और उसमें का डॉटा हमारी यादों का एक हिस्सा बन गया है। आजकल लोग मोबाईल फोन में फोटोज और फोन नंबर की लिस्ट के अलावा बहुत सारी जरूरी दस्तावेज भी रखने लगें हैं। गूगल जीमेल एकाउंट के माध्यम से डाटा को बैंकअप करने की सुविधा देता है। चलिए हम आज आपको डॉटा को बैक-अप करने के प्रोसेस को समझाते हैं।

EPFO : इस तरह मिलते हैं 7 लाख रु, जानिए स्कीम की डिटेलEPFO : इस तरह मिलते हैं 7 लाख रु, जानिए स्कीम की डिटेल

फोन चेंज करने पर नहीं होगी परेशानी

फोन चेंज करने पर नहीं होगी परेशानी

आजकल फोन बदलना कोई नई बात नहीं रह गई है। लेकिन फोन बदलने के बाद सबसे बड़ी चिंता रहती है उसमें के डाटा को ट्रांसफर करने की। यह काम बेहद ही आसान है। अगर आप पुराने एन्ड्रायड फोन में लॉग इन की गई गूगल आईडी को नए फोन में भी लागइन करते हैं तो आप आसानी से नए फोन में डाटा को री-स्टोर कर सकते हैं।

डॉटा हो सकता है डिलिट

डॉटा हो सकता है डिलिट

गूगल फोटोज के द्वारा बैकअप किए गए डाटा के अलावा आप कुछ कारड़ो कुछ डाटा को खो सकते हैं।

- अगर आपने अपने पुराने फोन को 57 दिन से प्रयोग नहीं किया है.
-आपने एन्ड्रायड बैकअप को ऑफ कर दिया है.

क्या है डाटा री-स्टोर करने का प्रोसेस

क्या है डाटा री-स्टोर करने का प्रोसेस


- अपने फोन में सेटिंग एप को खोलें
- इसमें निचे की ओर स्क्रोल कर के गूगल का विकल्प क्लिक करें
- अगर आप पहली बार गूगल के साथ बैक- अप का प्रयास कर रहें है तो गूगल आपको ऑनस्क्रिन गाइडलाइन देगा उसे फॉलो करें
- डॉटा के बैक अप के लिए बैक अप नाउ के विकल्प पर क्लिक करें
- बैक अप डॉटा को प्रोटेक्ट करने के लिए पीन या पैटर्न का प्रयोग जरूर करें

नोट- मोबाइल डाटा का बैक-अप बनाने के लिए हमेशा सेटिंग से ऑटोमैटिक बैक-अप के विकल्प को ऑन रखें। इससे फोन बदलने, खो जाने या टूट जाने की स्थिति में आपको डाटा सुरक्षित रहेगा। और आप इसे नए स्मार्टफोन में री-स्टोर कर सकेंगे।

English summary

Back Up Data Save this way on your smartphone important information will be safe

To make a back-up of mobile data, always turn on the option of automatic back-up from the settings. This will keep your data safe in case the phone is changed, lost or broken. And you will be able to restore it in the new smartphone.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X