For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Axis Bank : मुनाफा हो गया डबल, इनकम में भी आया उछाल

|

नई दिल्ली, जुलाई 25। एक्सिस बैंक ने सोमवार को जून तिमाही की रिपोर्ट जारी की है। बैंक के लाभ में जून तिमाही में सालाना आधार पर 91 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। एक्सिस बैंक ने इस तिमाही 4,125.26 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। पिछले साल जून तिमाही में बैंक का लाभ 2,160.15 करोड़ रुपये था।

Axis Bank : मुनाफा हो गया डबल, इनकम में भी आया उछाल

Jandhan Yojana : ये हैं 5 सबसे बड़े फायदे, जीरों बैलेंस पर नहीं लगता चार्जJandhan Yojana : ये हैं 5 सबसे बड़े फायदे, जीरों बैलेंस पर नहीं लगता चार्ज

ब्याज से बढ़ी है आय

बैंक ने तिमाही रिपोर्ट में बताया कि जून तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय से आय में 21 प्रतिशत को बढ़ोत्तरी हुई है। इस तिमाही बैंक को 9,384 करोड़ ब्याज मिला है।
तिमाही के लिए शुल्क आय सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 3,576 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने बताया कि उसने मार्च तिमाही में 602 करोड़ रुपये की तुलना में 777 करोड़ रुपये के विशिष्ट ऋण हानि प्रावधान किए था।

9.9 लाख क्रेडिट कार्ड किए हैं जारी

तिमाही के लिए सकल एनपीए अनुपात 2.76 प्रतिशत रहा, जो मार्च तिमाही में 2.82 प्रतिशत था। तिमाही के लिए क्रेडिट लागत सालाना आधार पर 129 आधार अंकों की गिरावट के साथ 0.41 प्रतिशत रही। बैंक ने कहा कि उसने जून तिमाही में 9.9 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए है। इस तिमाही के लिए क्रेडिट कार्ड खर्च में सालाना आधार पर 96 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बैंक ने कहा कि बाजार में क्रेडिट कार्ड में उनकी हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है और इसके साथ बैंक क्रेडिट कार्ड मार्केट में दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर है।

एक्सिस बैंक प्रगती कर रहा है

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, "एक संस्था के रूप में, हम व्यापक आर्थिक बाधाओं के बावजूद अच्छी प्रगति कर रहे हैं। बैंक ने कहा कि 30 जून 2022 तक उसकी बैलेंस शीट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 11,52,580 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही औसत बैलेंस (क्यूएबी) के आधार पर कुल जमा आधार 14 फीसदी और अवधि के अंत में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा है।

English summary

Axis Bank Profits doubled income also jumped

The bank's profit in the June quarter last year is Rs 2,160.15 crore. Axis Bank: Profits doubled, income also jumped
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X